कारगिल में गाजीपुर के सात शहीदों की श्रद्धांजलि सभा आयोजित करेगा शौर्य सैनिक संगठन ।
गाज़ीपुर-सन 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध में गाजीपुर के 7 जाँबाज वीर योद्धा शहीद हुए थे,जिनकी पुण्यतिथि आज है|इस अवसर पर सातों शहीदों की श्रद्धांजलि सभा शौर्य सैनिक संगठन के द्वारा आयोजित की जाएगी| इस आशा की जानकारी देते हुए शौर्य सैनिक संगठन के जिला उपाध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि सबसे पहले 26जुलाई 2025को सुबह के 8:45 बजे धनईपुर स्थित कारगिल शहीद संजय सिंह यादव की मूर्ति तथा 9:30 बजे अमर शहीद शेषनाथ यादव की मूर्ति धरवा पर संगठन के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी|इस अवसर पर शहीद संजय सिंह यादव की पत्नी तथा वीर नारी राधिका यादव तथा शहीद अमर शेषनाथ यादव की पत्नी सरोज यादव के साथ प्रदेश तथा जिले स्तर के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे|शौर्य सैनिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन सुब्बा यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से कारगिल शहीद अमर शहीदों को समर्पित है| इस अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे तथा शहीदों को माल्यार्पण कर सच्ची श्रद्धांजलि देंगे| उपस्थित पूर्व सैनिक,संगठन तथा शहीदों के प्रति की अपनी कृतज्ञता व्यक्त करेंगे|उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से आग्रह किया है कि पदाधिकारी एवं सम्मानित सदस्यगण अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं| उक्त कार्यक्रम धनईपुर तथा धरवा के कार्यक्रम के बाद सैनिकों का काफिला सीधे कारगिल चौराहा भूतहियाटांड़ गाजीपुर की तरफ प्रस्थान करेगा|जहां पवन पैलेस काली नगर कॉलोनी काली माता मंदिर के पास श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम रखा गया है|उक्त कार्यक्रम ऐतिहासिक एवं समारोहपूर्वक मनाया जाएगा|इसके पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय शिवपाल सिंह यादव का स्वागत एवं सम्मान भी संगठन द्वारा किया जाएगा|इस अवसर पर कार्यक्रम को सजाने में प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन सुब्बा यादव मंडल अध्यक्ष कैप्टन अंबिका यादव, जिला अध्यक्ष मदन प्रजापति तथा जिला उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी सुरेंद्र सिंह यादव,वीर नारी राधिका यादव,वीर नारी सरोज यादव,मदन प्रजापति,उमाशंकर यादव,विशेषी सिंह कुशवाहा,कैप्टन बब्बन राम नेशनल एथलीट,कल्याण सिंह यादव,सोबराती साहब,कृष्णा कुमार सिंह,अभयनाथ सिंह यादव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे|
0 Comments