हरिहरपुर गाँव में जल सत्याग्रह शुरू

 गाजीपुर के सैदपुर ब्लॉक अंतर्गत हरिहरपुर गाँव में जल सत्याग्रह शुरू 


गाजीपुर । सैदपुर तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले हरिहरपुर गांव में पिछले कुछ दिनों से नाली का निर्माण कार्य जारी है , इस नाली का गंदा पानी हरिहरपुर गांव के आस्था का केंद्र रहे पोखरे में गिराने की तैयारी है । नाली के लिए गड्ढे की खोदाई कर के पोखरे में मिला दिया गया है और जोड़ाई का काम भी चालू है । गांव के लोग इस पोखरे की साफी - सफ़ाई का कार्य ख़ुद करते हैं जिसकी वजह से यह पोखरा आज भी स्वच्छ एवं सुंदर है । अब इस साफ़ - सुथरे पोखरे में जब से नाली का पानी गिराने की तैयारी शुरू हुई है तब से गांव के लोगों में आक्रोश है । आज समाजसेवी सिद्धार्थ राय के नेतृत्व में गाँव के लोगों ने “ जल सत्याग्रह “ शुरू कर दिया है । सिद्धार्थ राय का कहना है की मैं या गाँव के लोग नाली के विरोध में नहीं है , नाली बने लेकिन उसका पानी इस साफ़ - सुथरे पोखरे में ना गिराया जाये । इस पोखरे में लोग छट पूजा , जुतिया व्रत , गाँव में किसी के मरने पर घाट व रौजाना के तौर पर स्नान के लिए किया करते हैं । सिद्धार्थ राय ने कहा कि जहाँ सरकार स्वच्छता के लिए इतनी बड़ी - बड़ी योजना बना कर देश को स्वच्छ बनाने का कार्य कर रही है वही यह संबंधित विभाग के अधिकारी पोखरे को गंदा बनाने के काम में लगे हुए हैं । प्रदेश में पोखरों का सुंदरीकरण किया जा रहा है और वही गाजीपुर एक सुंदर पोखरे को गंदा बनाने का काम अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है । आज से सिद्धार्थ राय ने नेतृत्व में गांव के लोगों ने जल सत्याग्रह की शुरुवात जिलाधिकारी गाजीपुर को प्रार्थना पत्र देकर , गाँव की इस समस्या को उसपर दर्शा कर शुरू कर दी है । गाँव के लोगों का कहना है कि दो दिन हम सभी प्रतीक्षा करेंगे और अगर कुछ नहीं होगा तब इसी तालाब में पूरा गाँव अनिश्चितकाल के लिए समाधि में बैठ जाएगा लेकिन पोखरे को गंदा नहीं होने देंगे । 

आज के सत्याग्रह में अमरेंद्र खरवार , संजय राम , नागेंद्र चौहान , दीपक चौहान , विजयी पासी , चंद्रिका पासी , पूर्णवासी गौंड, आशीष गुप्ता , गुड़िया देवी , लालसा कनौजिया , तारा देवी , विंदा देवी , मंजू चौहान समेत सैकड़ों की संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments