गैबिपुर में पुलिस कप्तान के हाथों सम्मानित होंगे ताईक्वांडो खिलाड़ी :


गैबिपुर आएंगे जिले के पुलिस अधीक्षक, करेंगे खिलाड़ियों से मुलाकात :


 गाजीपुर । जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ इराज राजा ने गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबीपुर के अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी ऋषि राय को अमेरिका में आयोजित 21वें विश्व पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई प्रेषित की । स्वर्ण जितने पर ऋषि राय सहित एकेडमी के अन्य सभी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए पुलिस कप्तान ने जल्द ही गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी का दौरा करने का आश्वासन दिया । गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस अकादमी के खिलाड़ियों के उप्लब्धधियों से अधीक्षक महोदय बहुत खुश थें और उन्होंने कहा कि गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के कई खिलाड़ीयों ने उनके विभाग का नाम रौशन किया हैं, इसके पूर्व इसी अकादमी की ऋषिता राय ने 38वीं राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक जीता था, विगत माह स्वपनिल सिंह ने भी विश्व चैम्पियंसिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया जो युवाओं के लिए एक प्रेरणा का श्रोत है । श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक गाजीपुर

Post a Comment

0 Comments