सैदपुर नगर के शेख शाह सम्मन बाबा की इबादत करने के बाद विभिन्न गांव के मोहर्रम में हुए शामिल। अंकित भारती विधायक सैदपुर

 सैदपुर नगर के शेख शाह सम्मन बाबा की इबादत करने के बाद विभिन्न गांव के मोहर्रम में हुए शामिल। अंकित भारती विधायक सैदपुर 

गाजीपुर । विधानसभा सैदपुर के युवा विधायक मा.अंकित भारती जबसे स्वस्थ होकर अपने विधानसभा क्षेत्र में आए हैं तब से लगातार समाज की सेवा के लिए क्षेत्र में चल रहे हैं इसी कड़ी में सैदपुर नगर के शेख शाह सम्मन बाबा की दरबार में हाजिर होकर उनकी इबादत कर क्षेत्र की जनता की खुशहाली की दुआ मांगी इसके पश्चात दिनांक 06 /07 /025 दिन रविवार को मखदुमपुर बाजार व भीमापार बाजार में मुस्लिम भाइयों के बीच में मोहर्रम में सम्मिलित होकर नौजवानों द्वारा आयोजित विभिन्न तरह की कलाबाजियों को देखकर उनका हौसला भी बढ़ाएं ,इस अवसर पर अंकित भारती वह साथ में गए सभी पदाधिकारी को साफा बांधकर जगह-जगह मुस्लिम भाइयों ने भव्य स्वागत किया इस अवसर पर अंकित भारती ने हज़रत इमाम हुसैन को याद करते हुए सभी मुस्लिम भाइयों की सलामती की दुआ मांगी अपने बीच युवा यशस्वी विधायक को पा कर मुस्लिम भाइयों में काफी प्रसन्नता देखी गई । इस मौके पर ओपी भारती, कमलेश यादव, श्री राम गौतम, गोविंद यादव पंकज भारती शहजाद हुसैन, मुजाहिब प्रधान व अन्य लोग भी शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments