जन्म देने के बाद मां ने अपने बच्चे को फेंका ,दौलतपुर गांव स्थित देवी मंदिर पर।
गाजीपुर । खबर गाजीपुर के सैदपुर ब्लॉक अंतर्गत दौलतपुर गांव की है जहां एक कालूजी मां ने अपने बच्चे को जन्म देने पर मंदिर पर पर छोड़कर चली गई । नवजात शिशु पुत्री है। जिसे सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। जहां चाइल्ड केयर विभाग को बच्चा सौपने की कार्यवाही की जा रही है।
बुधवार की भोर में दौलतपुर गांव की कुछ महिलाएं शौच के लिए जा रहीं थीं। तभी उन्हें मंदिर से नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। महिलाएं मंदिर पर पहुंची, तो यह देखकर दंग रह गईं कि वहां एक कपड़े में लिपटा नवजात पड़ा था।जिसके आसपास कोई नहीं था। उन्होंने अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना दिया। जिसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर गांव की आशा कार्यकर्ता शहनाज को बुलाया गया। जिनके साथ ग्रामीण महिलाओं ने खून से लथपथ नवजात की सफाई किया और उसके गर्भनाल को सावधानी पूर्वक काटकर सुरक्षित तरीके से बांधा। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सैदपुर पुलिस को दिया। मौके पर महिला कांस्टेबल के साथ पहुंचे दरोगा आरपी दुबे एंबुलेंस के माध्यम से नवजात को लेकर सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभय गुप्ता द्वारा नवजात बच्ची की जांच की गई। जिसमें वह स्वस्थ मिली। इस दौरान सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे कई ग्रामीण बच्ची को गोद लेने की बात करने लगे। फिलहाल चाइल्ड केयर विभाग को सूचना दे दी गई है। उसके सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने का इंतजार है।इसके बाद बच्ची को चाइल्ड केयर टीम को हैंडोवर किया जाएगा। मंदिर पर इस तरह नवजात को छोड़कर जाने वाली मां को ग्रामीण कोस रहे हैं। उनका कहना है कि वह कैसी निर्दयी मां रही होगी, जिसने अपनी नवजात बच्ची को इस तरह छोड़ दिया।
0 Comments