विद्युत विभाग की लापरवाही से चोचकपुर पम्प कैनाल द्वारा करंडा क्षेत्र के किसानो की बाधित हो रही सिंचाई । हरेंद्र यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य
गाजीपुर । खबर गाजीपुर के करंडा क्षेत्र की है जहां भाजपा नेता हरेंद्र यादव ने जौहरगंज से चोचकपुर पम्प कैनाल विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण किसानों की हो रही समस्या के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा । जिसमें उन्होंने बताया कि मा. योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश कृषि विकास के क्षेत्र में निरंतर अग्रसर है किंतु गाजीपुर जिले का करंडा ब्लॉक के किसानों को अत्यंत गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं , जिसका समाधान अतिशीघ्र करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जौहरगंज से चोचकपुर पंप कैनाल तक पूर्व में 24 घंटे प्रत्यक्ष रूप से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था थी जिससे चोचकपुर की नहर पूर्ण क्षमता लगभग 50 क्यूसिक पर संचालित होती थी जिससे दर्जनों गांव की सिंचाई व्यवस्था पूर्ण होती थी, पर वर्तमान व्यवस्था यह है कि विद्युत सही ढंग से न मिलने से नहर का संचालन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है जिससे कि क्षेत्र के किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं । इसका सीधा प्रभाव चोचकपुर, बरवा, मेहरौली, नरायनपुर,लीलापुर, अमवा ,रमजनपुर ,सिकंदरपुर गोशांदेपुर ,कुचौरा आदि गांव के किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है इस समय धान की रोपाई का महत्वपूर्ण समय चल रहा है विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से धान की रोपाई संकट में पड़ा हुआ है। अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग सैदपुर खंड तृतीय एवं संबंधित विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण विद्युत की समस्या का समाधान नहीं हुआ । इस समय चोचकपुर पावर हाउस की विद्युत लुका छुपी खेल रही है ज्यादा समस्या रात्रि में लोगों को हो रही है, एक तरफ पानी के लिए किसान परेशान है वही गांव में बिजली के लिए ग्रामीण परेशान है।
भाजपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र यादव क्षेत्र की समस्याओं को माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र के माध्यम से अवगत कराते रहते हैं ।
उन्होंने आश्वासन दिया कि 2 दिन में विद्युत व्यवस्था सही हो जाएगी ।
0 Comments