गाजीपुर । अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा गाजीपुर की एक अति आवश्यक बैठक पूर्व प्रत्याशी विधान परिषद सदस्य प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष व यादव महासभा गाजीपुर के जिला अध्यक्ष मदन सिंह यादव की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय ग्राम चांडीपुर में प्रदेश महासचिव यादव महासभा रामविजय सिंह यादव के आवास पर बैठक कर पूर्व विधान परिषद सदस्य व जिला कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष स्वर्गीय बच्चा यादव (बच्चा बाबू) के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई, श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मदन सिंह यादव ने कहा कि वे हमेशा लोगों के बीच में रहकर समाज सेवा करते रहे यादव महासभा के जिला संरक्षक व पूर्व प्रधानाचार्य हरिद्वार सिंह यादव ने कहा कि वे एक ईमानदार छवि के नेता थे, पूर्व प्रधानाचार्य भरत यादव ने कहा कि वे सादगी के प्रतीक थे ।
यादव महासभा के प्रदेश महासचिव राम विजय सिंह यादव ने कहा कि वे मृदुभाषी तथा काफी मिलनसार व्यक्ति थे, उनके साथ राजनीति करने का मौका क्रय विक्रय समिति सैदपुर में हमें मिला था वे किसी को अपना अपरिचित नहीं मानते थे उनकी पहचान जिला में एक ईमानदार लोगों के श्रेणी में की जाती है, ऊनको लोग प्यार से बच्चा बाबू कहते थे,अन्य लोगों में यादव महासभा के जिला प्रमुख महासचिव प्रवीण यादव ,यादव महासभा के जिला महासचिव रजई यादव प्रधान,संरक्षक उपेंद्र यादव पत्रकार,मंजय यादव ब्लॉक अध्यक्ष मनिहारी,कमलेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष जखनिया,बलराम यादव मास्टर साहब,अनीता यादव नगर अध्यक्ष सदर गाजीपुर आदि लोगों ने शोक व्यक्त कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया
0 Comments