कृषि प्रधान देश में अन्नदाता किसान खाद के लिए लाठी व धक्का खाने को मजबूर -रामविजय सिंह यादव*

 *कृषि प्रधान देश में अन्नदाता किसान खाद के लिए लाठी खाने तथा धक्का खाने को मजबूर -रामविजय सिंह यादव* 

गाजीपुर । समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव व राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य राम विजय सिंह यादव ने अपने कैंप/ कार्यालय ग्राम चांडीपुर के हवाले से सरकार व जिला प्रशास न से मांग की है कि इस समय किसानों को खाद की अति आवश्यकता है लेकिन खाद किसी जगह पर या साधन सहकारी समिति पर भरपूर मात्रा में उपलब्ध नहीं है हर साधन सहकारी समिति पर किसान सुबह 7:00 बजे लाइन लगाकर शाम तक बिना खाद के घर वापस चला जाता है पर खाद नहीं मिल पाती है किसी-किसी साधन सहकारी समिति पर खाद 240 बोरी से 250 बोरी तक आई भी है तो उस समिति पर किसान की संख्या 500 से 600 हो जा रही है सचिव बेचारा किसानों की संख्या देखकर खाद बांटने का साहस ही नहीं कर पा रहा है, 

श्री यादव ने कहा कि सचिव बांटता भी तो कैसे यदि एक एक बोरी भी खाद देना शुरू करें तो समिति के सदस्यों की संख्या भी 800 से 900 किसान सक्रिय सदस्य होते हैं तो वह बोरी खोलकर भी तो खाद बटेगा नहीं इसलिए खाद की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करने की तथा किसानों को उपलब्ध कराने की मांग की है 266 रुपया 50 पैसे कि यूरिया खाद 400 से ₹500 में भी मिलने की शिकायत मिलती रहती है प्रदेश सचिव ने इस सरकार को किसान विरोधी करार दिया है कहा है कि शराब की कमी नहीं हो रही है लेकिन किसान देश को अन्य उत्पन्न करके भोजन खिला रहा है तो उसे बाद की जगह लाठी खानी पड़ रही है यह ठीक नहीं है प्रशासन में बैठे उच्च अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि खाद की कमी नहीं है यह कह कर अपनी तथा सरकार की पीठ थपथपाई जा रही है इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा जनता कभी माफ नहीं करेगी

Post a Comment

0 Comments