शौर्य सैनिक संगठन बाढ़ पीड़ितों में बांटेगा राहत सामग्री ।


गाज़ीपुर- खबर गाजीपुर जिले से हैं जहां वीरों की धरती गाजीपुर  के फौजी जवान देश की सेवा के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर देते है वही देश की सेवा पूर्ण करने के बाद जब अपने परिवार में आते है तो अपनो के दुःख सुख में लग जाते हैं । 

 प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर के  भूतपूर्व जवान जिले में आए बाढ़ पीड़ित उन हजारों ग्रामवासियों के दुःख और पीड़ा को देखते हुवे उनके दुःख में शामिल होकर उनका सहयोग करने की पहल करने जा रहा हैं, वह फौजी जवान o का संगठन जो पूर्वांचल में अपनी पाव पसारता हुआ आगे की ओर बढ़ रहा है उसका नाम शौर्य सैनिक संगठन है, यह संगठन 12/08/025 को  बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंच कर  राहत सामग्री वितरित करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेगा । करंडा ब्लॉक अन्तर्गत कुछ गांव बाढ़ से पीड़ित है जैसे  मकसूदनपाह महाबलपुर,रफीपुर,  गड्ढों गाड़ा,बड़हरिया ,चतरपुरा ,तुलसीपुर आदि गांव बाढ़ ग्रसित हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शौर्य सैनिक संगठन,महाबलपुर के प्रधान एवं समाजसेवी बालकरण बिन्द के आवास पर उपस्थित सभी बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी मदद करेगा| मण्डल प्रभारी कैप्टेन अम्बिका यादव तथा समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि इस अवसर पर शौर्य सैनिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन सुब्बा यादव,कैप्टन उमाशंकर यादव, मंडल प्रभारी कैप्टन अंबिका यादव,जिला अध्यक्ष गाजीपुर मदन प्रजापति ,नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, कैप्टन घूरा यादव संरक्षक गाजीपुर ,कैप्टन विशेषी सिंह कुशवाहा ,कैप्टन कारगिल हीरो उमाशंकर यादव , विनय यादव जिलाध्यक्ष वाराणसी ,सुरेंद्र सिंह यादव (समाजसेवी) सोबराती साहब,  अभय नाथ यादव,  कृष्ण कुमार यादव , इत्यादि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे ।

Post a Comment

0 Comments