रक्तदान और वृद्ध आश्रम में फल बाट मनाया जन्मदिन । समाजसेवी अजीत कुमार बिंद

गाजीपुर । आजकल जन्मदिन मनाने का चलन इस तरह बड़ा है कि लोग चट्टी, चौराहे रोड रेस्टोरेंट ,आदि जगहों पर केक काट और मुंह पर पोत कर भरपूर आनंद लेते है और जन्मदिन मनाते हैं । 

लेकिन ऐसे में देवकली तृतीय से भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी समाजसेवी अजीत कुमार बिंद ने एक मिसाल पेश किया है अपने जन्मदिन पर उन्होंने सदर अस्पताल जाकर ब्लड डोनेट किया और वृद्धा आश्रम लंगड़पुर में जाकर बुजुर्ग माता-पीताओं को फल वितरण कर अपना जन्मदिन मनाया और वृद्ध जनों से आशीर्वाद प्राप्त किया । अजीत बिंद ने बताया कि इससे पहले कोविड में भी रक्त दान किया था । उन्होंने युवा साथियों से अपील किया कि हर युवा को 6 माह या साल में एक बार ब्लड जरूर दान करनी चाहिए जिससे कि हमारे देश को ब्लड की आवश्यकता ना पड़े अर्थात समाज के लिए कम से कम साल में एक बार जरूर ब्लड दान करें जिससे कि किसी की जिंदगी बचाई जा सके। आगे उन्होंने कहा कि समाज की सेवा करने से बहुत हुई सुकून मिलता है आज हमें ब्लड दान करने और फल वितरण करने से दिल को बहुत सुकून मिला और लोगों का प्यार दुलार मिला हम इसी तरह ब्लड दान करते रहेंगे। आज मेरे जन्मदिन पर लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया आज मैं बहुत खुश हूं।

Post a Comment

0 Comments