गौतम स्पोर्ट्स अकादमी तैयार कर रहा देश का भविष्य - साध्वी लक्ष्मीमणि शास्त्री

 गौतम स्पोर्ट्स अकादमी तैयार कर रहा देश का भविष्य - साध्वी लक्ष्मीमणि शास्त्री ।

सैदपुर (गाजीपुर): सैदपुर ब्लाक के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में सुश्री लक्ष्मीमणि शास्त्री ने अकादमी परिसर में नव निर्मित स्पोर्ट्स होस्टल का लोकार्पण किया। हिंगलाज सेना की राष्ट्रीय अध्यक्षा और स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी की अनन्य शिष्या लक्ष्मीमणि जी ने हनुमानजी के चित्र पर माल्यार्पण कर गौतम एकेडमी के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की प्रसंशा करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति के देवगण भी क्रीड़ा करने धरती पर अवतरित होते रहे है। खेल से बच्चों में मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास होता है। आजकल सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य संगीत कला, आमोद प्रमोद भी हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग हैं लेकिन इन्हें ही सांस्कृतिक आदर्श मानकर चलना संस्कृति के बारे में अज्ञान प्रकट करना ही है। हमारी संस्कृति केवल नाच-गाने तक ही सीमित नहीं है। हमारे दैनिक जीवन में सांस्कृतिक मूल्य नष्ट होते जा रहे हैं। संस्कृति के सम्बन्ध में खोज करने वाले स्वयं सांस्कृतिक जीवन नहीं बिताते है। भारतीय संस्कृति के लिए एक सबसे बड़ा खतरा है पाश्चात्य संस्कृति का प्रचार अभियान है। अंग्रेज शासन काल में उन्होंने सभी प्रकार से गलत संस्कृति के प्रसार की नींव मजबूत कर ली। सनातन की दिव्यता का अहसास कराता महाकुंभ देश के सांस्कृतिक पुनरोत्थान और जागरण का प्रतीक बन चुका है। हम समाज में धर्म संस्कृति के विषय मे भ्रम व विष को निकालने का काम करें और मिलजुलकर भेदभाव मिटाने का प्रयास करना है। इस अवसर पर गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक अमित कुमार सिंह ने अंगवस्त्र व अकादमी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर दीदी माता को अलंकृत किया। प्रिया सिंह, सरिता यादव, ममता यादव, अलका मोर्या, पूनम यादव, खुशी मोदनवाल, स्तुति चौहान ने लक्ष्मीमणि जी की आरती उतारकर उनका स्वागत किया। डॉ राघवेंद्र पाठक, शिवम दुबे, विन्देश्वरी सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, शुभम मोदनवाल, योगेश प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहें ।


प्रेस विज्ञप्ति युक्त अपडेट करें

Post a Comment

0 Comments