चंदौली । पूर्वांचल का उभरता हुआ फौजियों का संगठन शौर्य सैनिक संगठन का विस्तार आज चंदौली जिले में हुआ ,जिसमे संगठन को विस्तार देते हुए कैप्टन रामश्रय सिंह प्रदेश महासचिव कैप्टन विनोद यादव जिला उपाध्यक्ष, सुबेदार बाबूलाल सिंह जिलाध्यक्ष ,हवलदार लक्ष्मण सिंह ,सुबेदार संजय यादव आदि लोगों को संगठन की जिम्मेदारी दी गई।
शौर्य सैनिक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन सुब्बा यादव ने कहा कि यह संगठन का विस्तार कैप्टन रामाश्रय साहब के देख रेख में किया गया । जिसमे नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सूबेदार बाबूलाल कुशवाहा और उपाध्यक्ष कैप्टन विनोद कुमार यादव जी को बनाया गया । आगे उन्होंने कहा कि चंदौली वाराणसी और गाजीपुर की टीम इस संगठन को काफी ऊंचाई पर ले जाएगी । कैप्टन सुब्बा यादव ने बताया कि शौर्य सैनिक संगठन वीर नारियों और शहीद परिवार के समस्याओं को लेकर आवाज उठाने का कार्य करता रहेगा । चंदौली जिला की टीम के विस्तार में निम्न लोग शामिल रहे. गाजीपुर ,कैप्टन रामदुलार यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष ,कैप्टन अम्बिका यादव मण्डल प्रभारी , सुबेदार विषेशी कुमार शौर्य चक्र, सुबेदार अभयनाथ यादव सदर विधान सभा उपाध्यक्ष। सुबेदार सुरेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष कैप्टन कृष्णकुमार संरक्षक सदर विधान सभा।सुबेदार मेजरओमप्रकाश यादव ,हवलदार कल्याण सचिव विधान सभा सदर ,सुबेदार उमाशंकर यादव प्रदेश सचिव। हवलदार रामकुमार यादव हवलदार रवि अध्यक्ष जमानीया विधान सभा वाराणसी ,कैप्टन जयवीर सिंह प्रदेश सचिव कैप्टन गोविंद सिंह मण्डल प्रभारी सुबेदार गामा यादव जिला उपाध्यक्ष वाराणसी हवलदार योगेश जिला सचिव सुबेदार संजय यादव
चंदौली की टीम ,कैप्टन रामश्रय सिंह प्रदेश महासचिव ,कैप्टन विनोद यादव जिलाउपाध्यक्ष ,सुबेदार बाबूलाल सिंह जिलाध्यक्ष हवलदार लक्ष्मण सिंह ,सुबेदार संजय यादव आदि उपस्थित रहे।
0 Comments