गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने जीते राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण सहित कुल 5 पदक :-


राष्ट्रीय ताईक्वांडो में गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के 5 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर बढ़ाया जिले का मान ।

 गाजीपुर । (गैबीपुर ) उड़ीसा के कटक में आयोजित चौथी राष्ट्रीय सब जूनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर के 4 सब जूनियर बालक खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण सहित कुल 4 पदक जीते वहीं सीनियर महिला वर्ग में एक रजत पदक जीतकर इस अकादमी के खिलाड़ियों ने प्रदेश के खाते में कुल 5 पदक जोड़े । अवगत हो कि इंडिया ताईक्वांडो ने कटक के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में 27 से 30 अगस्त तक सब जूनियर बालक व बालिका और 31 अगस्त से 2 सितंबर तक सीनियर पुरुष व महिला राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें देश भर के कुल 26 राज्यों के अतिरिक्त सीमा सुरक्षा बल, भारतीय थल सेना, आई.टी. बी.पी., आर्मी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी, इनकम टैक्स विभाग, सी.आर.पी.एफ. इत्यादि की टीमें प्रतिभाग किए थे । इस प्रतियोगिता में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर में प्रशिक्षण प्राप्त 5 खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश टीम का विभिन्न उम्र व भार वर्गों में प्रतिनिधित्व किया । गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि सब जूनियर बालकों के 32किग्रा भार वर्ग में यश प्रजापति , 44किग्रा में रुद्र यादव और 50किग्रा में प्रिंश कुशवाहा ने स्वर्ण पदक जीता है , वहीं देवांश प्रताप सिंह ने 35किग्रा में काश्य पदक जीतकर जिला सहित प्रदेश का मान बढ़ाया । सीनियर महिला वर्ग के 57किग्रा में ऋषिता राय ने रजत पदक जीतकर अकादमी का मान बढ़ाया । श्री सिंह ने बताया कि इसमे देवांश प्रताप सिंह , यश प्रजापति और प्रिंश कुशवाहा सहित कोच विशाल कुमार का अकादमी वापस आने पर भब्य स्वागत किया गया गया , वहीं आर्मी ब्वॉयज स्पोर्ट्स कंपनी में भर्ती रुद्र यादव व उत्तर प्रदेश पुलिस को सेवा दे रहीं ऋषिता राय को संबंधित विभाग संम्मानित कर रहा है । इस अवसर क्रीड़ा भारती गाजीपुर की कोषाध्यक्ष प्रिया सिंह, सह सचिव जयप्रकाश यादव, मातृ शक्ति आयाम की अल्का मौर्या, पूनम यादव, खुशी मोदनवाल, मोनी पाल व अकादमी में अध्यापिका श्वेता कुमारी गोंड व स्तुति सिंह चौहान , बॉक्सिंग कोच जयहिंद यादव, बिपूज कुशवाहा, जलाउद्दीन खांन, बबलू पाल, आकाश कुमार आदि लोग उपस्थित थें ।

Post a Comment

0 Comments