*अब की बार दो सौ पार ।
डिप्लोमा इंजीनियर्स महा संघ का शीर्ष प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को किया गया आमंत्रित ।
गाजीपुर। डिप्लोमा इंजीनियर्स महा संघ द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 सितम्बर अभियन्ता दिवस पर बृहद रक्त दान शिविर का भव्य आयोजन प्रस्तावित है ,उक्त समारोह के मुख्य अतिथि श्री अविनाश कुमार जिलाधिकारी गाजीपुर एवं अति विशिष्ट अतिथि डा ईरान राजा पुलिस अधीक्षक गाजीपुर भी शामिल होंगे, आज महा संघ के जिलाध्यक्ष इंजीनियर् सुरेन्द्र प्रताप यादव के नेतृत्व में महा संघ का शीर्ष प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सी ओ सिटी, उप जिलाधिकारी वित्त राजस्व, उप जिलाधिकारी भू राजस्व (सी आर ओ) सहित अन्य कई विभागों के शीर्ष अधिकारियो को आमंत्रित कर भव्य रक्तदान शिविर में सहभागिता करने हेतु अनुरोध किया गया, समस्त अधिकारियों ने डिप्लोमा इंजीनियर्स महा संघ के उक्त पुनीत कार्य की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए उपस्थिति हेतु अपनी स्वीकृति प्रदान की।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं संरक्षक अम्बिका दुबे, मनोज यादव,अंकित गुप्ता, बृजेश यादव, बैजनाथ तिवारी आदि लोग शामिल रहे।
आदर सहित भवदीय
*इं सुरेन्द्र प्रताप यादव जिलाध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर्स महा संघ गाजीपुर ।*
0 Comments