रामलीला के मंच से ही युवाओं की प्रतिभा निखरती है - मा० अंकुर शाहू*

 *रामलीला के मंच से ही युवाओं की प्रतिभा निखरती है - मा० अंकुर शाहू*

गाजीपुर । ग्राम सभा चांडीपुर में प्राचीन रामलीला समिति चांडीपुर में रामलीला का मंचन सूर्पनखा की नाक कटईया का मंचन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय सदर विधायक मा० जैकिशन साहू के पुत्र माननीय अंकुर साहू उपस्थित रहे उन्होंने राम के आदर्श पर चलकर समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का आवाहन किया तथा आने वाले समय में जनता के बीच अमन चैन राम व भरत भाइयों के तरह से समाज में व्याप्त हो जिससे समाज की बुराइयों पर विजय प्राप्त किया जा सके साथ में विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा दिलों की धड़कन छात्र नेता मा० डॉ समीर सिंह ने कहा कि रामलीला के मंचन से हमारे समाज को एक नई दिशा मिलती है, जिससे हम उस मार्ग पर चलकर ही समाज की भलाई की जा सकती है,उन्होंने कहा कि हम चांडीपुर ग्राम वासियों व कमेटी के लोगों को बधाई देते हैं कि आज भी रामलीला का मंचन कर युवाओं व समाज को आदर्श चरित्र बनाने का काम करते हैं, साथ में माननीय आदित्य यादव, इलियास अहमद ,रामविजय सिंह यादव प्रदेश सचिव समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर व राकेश पत्रकार आदि लोगों ने भी संबोधित किया तथा रामलीला समिति के प्रमुख पदाधिकारी नित्यानंद राय अध्यक्ष ,गोलू चौधरी उपाध्यक्ष ,किशन यादव (सिंटू) कोषाध्यक्ष , राधेश्याम पांडे पूर्व धर्मगुरु आर्मी ,प्रदीप राय (मंटू )ग्राम प्रधान ,प्रमोद यादव, कन्हैया चौधरी, दिनेश राय,अलख नारायण राय,धीरेंद्र चौधरी ,रविंद्र राय (बचाऊ) ,राहुल चौधरी, संतोष राय, इंद्रदेव चौधरी (पप्पू),रविंद्र चौधरी अरविंद पांडे, नागेंद्र पांडे (पिंटू) ,विपिन राय ,मुकेश चौधरी समाजसेवी, संजय खरवार,शैलेंद्र यादव (पिंकू) ,गौतम चौधरी,सोनू गोड आदि लोग उपस्थित रहे संचालन इंद्रदेव चौधरी(पप्पू)व विपिन राय संयुक्त रूप से किऐ !

Post a Comment

0 Comments