खिलाड़ियों ने भारत देश का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान बढ़ाया । सुजीत यादव ।
नन्दगंज । पी एम श्री कम्पोजिट विद्यालय रामपुर माझा में स्वर्गीय रामनरायण यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर खो-खो प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समारोह में स्वर्गीय रामनरायण यादव के परिवार के सदस्यों और विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया। उन्होंने स्वर्गीय रामनरायण यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलम यादव ने कहा "स्वर्गीय रामनरायण यादव एक महान व्यक्ति थे, जिन्होंने हमारे विद्यालय और समाज के लिए बहुत कुछ किया।"इस अवसर पर अतिथि के रूप में समाजसेवी सुजीत यादव ने कहा, "खिलाड़ियों ने भारत देश का मान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। हमें अपने देश, समाज और जिले का नाम रोशन करने के लिए खेलना चाहिए।
कोटा ग्लोबल स्कूल की प्रिंसिपल पुनीता सिंह ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया और उन्हें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक अशोक यादव, सूर्यभान यादव सहित समाज के आनंद यादव, अजय यादव सरोज यादव , पंकज यादव , सुधीर यादव , विराट यादव , शिवम यादव , विशाल विष्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
0 Comments