जौनपुर। समाजसेवी मिथिलेश यादव फौजी द्वारा लगाया गया नेत्र जांच और हार्ट जांच शिविर जनपद जौनपुर के समाजसेवी सूबे. मेजर (से.नि.) मिथिलेश यादव द्वारा क्षेत्र के लिए निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर और आपरेशन तथा हार्ट जाँच शिविर का आयोजन कंपोजिट विद्यालय कोपा डोभी जौनपुर में किया गया ।
। सदगुरु नेत्र चिकित्सालय से आए डॉक्टर के टीम द्वारा कुल 489 लोगो की स्क्रीनिंग की गई जिसने 141 लोग मोतियाबिंद सहित अन्य आँख की बीमारियों से ग्रसित पाए गए । सभी चिन्हित किए गये 141 मरीज़ों को बस द्वारा सदगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट स्वयं मिथिलेश यादव जी साथ जाकर मरीज़ो का आपरेशन दिनांक 09 सितम्बर को करवायेंगे । हार्ट जाँच के लिए वाराणसी के बहूप्रतिष्ठित इनफिनिटी केयर हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ की टीम 252 लोगों की जाँच की । इस तरह के कार्य समाजसेवी मिथिलेश यादव जी के द्वारा लगातार कई महीनों से किया जा रहा है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय विषय बना हुआ है, अब देखना यह है कि क्या क्षेत्र की जनता अपना आशीर्वाद देती है कि नहीं , मिथिलेश यादव (फौजी) भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी भी हैं, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री अनिल यादव जी "मैनेजमेंट गुरु" श्री जितेन्द्र यादव जी , डॉ रमेश जी , श्री विवेक जी जिला पंचायत , प्रधान चंद्रकेश जायसवाल जी , डॉ संजय यादव जी , सुभाष यादव जी , बृजेश जी, पूर्व प्रधान सुरेंद्र जी , जय सिंह जी , लहरू जी , अरविंद जी , सिंटू जी , शुभम जी , दीपक , श्री गुड्डू यादव , पंकज यादव जी , संतोष गोंड , इंदरसेन यादव , अंकित , राहुल , सहित क्षेत्र के तमाम युवा साथी मौजूद थे ।
0 Comments