नन्दगंज के ग्रामसभा धरवा में कारगिल शहीद शेषनाथ प्रतिमा अस्थल पर शहीद परिवारों को सम्मानित किया जाएगा
नन्दगंज :- गाजीपुर जिले में रेजांगला शहीद पवित्र रज कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा टोल प्लाजा सिधौना दोपहर 1 बजे स्वर्गीय दादा जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा
उसके बाद धरवा नन्दगंज में दोपहर 2 बजे शहीद शेषनाथ के प्रतिमा पर माल्यार्पण व शहीद परिवार को सम्मान किया जाएगा फिर यात्रा को मटेहु, मरदह ब्लॉक में 4 बजे विदाई सम्मान समारोह व जलपान करवा कर जनपद मऊ को यात्रा को सौप दिया जाएगा यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने सभी जाति सभी वर्गों से निवेदन किया है निम्न उचित स्थान पर पहुँचकर कलश का दर्शन करके शहीदों को श्रद्धांजलि दें। जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि सादात के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व भाजपा नेता संतोष यादव , सदर ब्लॉक प्रमुख राजदेव यादव , बसपा नेता अजय करैला , सपा नेता रमेश यादव , रामयश यादव , रामज्ञान यादव , धर्मेन्द्र यादव , सहित सभी दल के नेता व समाजसेवी इस यात्रा का स्वागत अभिनंदन करेंगे
0 Comments