भरत मिलाप में पहुंचे मुख्य अतिथि बन समाजसेवी राजकुमार पांडेय।

 गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के ब्रह्मनपुरा गांव में बीती रात भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 

भरत मिलाप कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार पांडेय खास रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर भारी संख्या में स्थानीय गांव समेत आसपास के गांवो से आई भीड़ मौजूद रही। कलाकारों द्वारा भरत मिलाप का मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसे देखकर मौजूद लोग भाव विभोर हो गए। इस मौके पर सपा नेता राजकुमार पांडेय ने कहा कि भरत मिलाप का दृश्य देखने, पढऩे या सुनने में साधारण लगता है लेकिन इसके पीछे एक बहुत ही गंभीर और उपयोगी संदेश छिपा है। परिवार का मतलब क्या होता है। भाई से भाई का प्रेम क्या होता है। यह सब हमें रामलीला के इस प्रसंग में देखने को मिलता है। पूर्व प्रधान शशिकांत दुबे ने संचालन किया। अध्यक्ष वेद प्रकाश तिवारी, निलेश दूबे, मनीष दुबे, अंजनी दुबे, अतुल दुबे, राहुल दुबे, बृजेश मिश्रा, डब्बू मिश्रा, रामगोविंद चौबे आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments