‘’जय मां दुर्गा पूजा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ’ मे प्रतिभागियों को बाटे गए प्रमाणपत्र

 हर वर्ष की भाती इस वर्ष नवरात्रि में दिनांक 01/10/2025 को नवमी के दिन ग्राम सभा बेलासी ब्लॉक देवकली जिला गाजीपुर के तहत माता दुर्गा जी के पंडाल मे कमेटी के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष –सर्वदेव बिंद, उपाध्यक्ष –बासदेव बिंद, महामंत्री –मनोज बिंद , कोषाध्यक्ष एवं पुजारी –रामप्यारे बिंद , व्यवस्थापक –संदेश बिंद, अखिलेश गोंड , सूचनामंत्री –धनंजय बिंद , राजबली बिंद , सलाहकार –इन्द्रदेव बिंद , शिवपूजन बिंद और परीक्षा आयोजक –शैलेन्द्र कुमार, श्यामलाल मास्टर के द्वारा 13वे संस्करण के तहत ‘’जय मां दुर्गा पूजा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ’ मे सम्मिलित प्रतिभागियों द्वारा दिये गये परीक्षाफल का परिणाम घोषित किया गया| इसके साथ साथ गांव की नौ कन्याओं को भी माता रानी के भेष भूसा में तैयार कर उन्हें नव दुर्गा रूप में भोग कराया गया जिसमें भैरो भी साथ में थे गांव को महिलाएं उन  कन्या रूपी नभ दुर्गा को खूब भाव भगत  व भोजन करा कर अपने को धन्य हो गई । पंडाल के पुजारी ने बताया कि हर वर्ष कुछ अलग करने का प्रयास किया जाता है, इस दुर्गा पूजा में ग्राम वासियों का पूरा सहयोग रहता है। 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि –उपेन्द्र लाल यादव, विशिष्ट अतिथि –बिन्दुबाला बिंद, सूरज राम बागी, परशुराम बिंद ,अंजनी कुमार भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी,और समस्त ग्रामवासियों के कर कमलों द्वारा पुरस्कार तथा सर्टिफिकेट वितरण कराया गया|

Post a Comment

0 Comments