*मानवेन्द्र सिंह सुमन पीजी कालेज पेसारा केराकत में लगा निःशुल्क नेत्र जांच एवं हार्ट जाँच शिविर ।*
जौनपुर। मानवेन्द्र सिंह सुमन पीजी कालेज पेसारा केराकत में लगाया गया निशुल्क नेत्र जांच (ऑपरेशन ) एवं हार्ट जाँच शिविर । निःशुल्क नेत्र परीक्षण तथा ऑपरेशन और हार्ट जांच का सफल आयोजन मानवेन्द्र सिंह सुमन पीजी कालेज पेसारा केराकत जौनपुर में कॉलेज के प्रबंधक महोदया डॉ सुमन यादव जी द्वारा जनपद जौनपुर के प्रमुख समाजसेवी सूबे. मेजर मिथिलेश यादव "फौजी" के तत्वाधान में किया गया । शिविर में कुल 332 मरीज़ो की आँखो की स्क्रीनिंग की गई जिसमे 58 लोग मोतियाबिंद की बीमारी से ग्रसित पाए गए । 123 लोगों की हार्ट की जाँच करायी गई । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मल्हनी के लोकप्रिय विधायक मा. लकी यादव जी, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष मा. लाल बहादुर यादव जी, विशिष्ट अतिथि ज़िलाध्यक्ष मा. राकेश मौर्य जी , डॉ. अनिल यादव जी " मैनेजमेंट गुरु " प्रदेश प्रवक्ता राकेश अहीर जी , वरिष्ठ नेता राहुल त्रिपाठी जी , प्रो. डा. आशाराम जी , समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव जी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
0 Comments