नवनिर्मित संत रविदास जी के भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे लोकप्रिय विधायक अंकित भारती जी


 गाज़ीपुर -स्थानीय करंडा ब्लॉक के सबसे पुर्वी छोर पर स्थित कोटिया बस्ती में नवनिर्मित भक्त शिरोमणि संत रविदास के भव्य मंदिर का उद्घाटन आज समाजवादी पार्टी सैदपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक अंकित भारती जी मुख्य अतिथि के रूप में लोकार्पण करेंगे |उनके साथ उनके प्रतिनिधि तथा प्रमुख समाजसेवी ओमप्रकाश भारती जी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे |इस अवसर पर संत रविदास की भव्य मूर्ति तथा मंदिर का उद्घाटन अंकित भारती जी विधायक के करकमलों द्वारा होगा| इस आशय की जानकारी देते हुए देते हुए समिति के संयोजक धर्मदेव यादव तथा समिति के अध्यक्ष मिथुन भारती ने संयुक्तरूप से बताया कि उक्त कार्यक्रम संत शिरोमणि रविदास समिति के तथावधान में होगा । 

इस अवसर पर भक्ति जागरण, लोकगीत कलाकारों में रामआशीष प्रसाद,वीरू यादव, रामनिवास यादव, दुकांति यादव,रामाश्रय यादव तथा सुमन त्यागी का लोकगीत होगा |इस अवसर पर पदाधिकारीयों ने बताया कि उक्त मंदिर के लिए आज से 40 वर्ष पूर्व कोटिया गांव के धर्मात्मा स्वर्गीय विदेशी राम जी ने मंदिर निर्माण के लिए सपना देखा था,और मंदिर के लिए जमीन दान दे दिया था| आज 40 वर्ष बाद उनके दोनों पुत्रों बलीराम भारती तथा लक्षिराम भारती ने अपने तथा जन सहयोग के द्वारा अपने पिता के सपने को साकार किया और दान दी गई उस जमीन पर मंदिर बनाया |उन्होंने बताया कि इस इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है |कार्यक्रम के संयोजक धर्मदेव यादव,समिति के अध्यक्ष मिथुन भारती, सोलायम भारती,नंदलाल भारती, पंकज भारती, सत्येंद्र भारती, राजेश भारती तथा उमेश भारती की विशेष भूमिका रही है| इस मंदिर के पुजारी बाबा कृपानाथ जी महाराज हैं| 

राकेश कुमार संवादाता 

Post a Comment

0 Comments