15जुलाई को जिला मुख्यालय पर गरजें पेंशनर्स

 

*15जुलाई को जिला मुख्यालय पर गरजें पेंशनर्स

@ *फाइनेंशियल विल 2025 के पेंशनरी नियमों में बदलाव,एवं आठवें वेतन आयोग के पूर्ण रूप से गठन कर 1जनवरी 2026 से लागू करने की मांग।*

@ *सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मा प्रधानमंत्री एवं मा मुख्य मंत्री जी जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा।*

@ *शिक्षक महासंघ,राज्य कर्मचारी सहित विभिन्न संगठनों का मिला समर्थन।*


गाजीपुर । सेवा निवृत कर्मचारी एवम पेंशनर्स ऐशो उत्तर प्रदेश जनपद शाखा गाजीपुर के कार्यकारिणी की बैठक पूर्व सूचनानुसार जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के पेंशनर्स भवन में जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सात सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदेश व्यापी आन्दोलन क्रम में 15जुलाई को जिला मुख्यालय स्थित सरजू पाण्डेय पार्क में विशाल धरना प्रदर्शन कर सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मा प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्री को भेजा जाएगा, जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग की घोषणा तो कर दी गई किन्तु आज तक आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों को नामित नहीं किया गया जो सरकार की नीति और नियति पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है,कार्यकारी अध्यक्ष अम्बिका दूबे ने समस्त सेवा निवृत/सेवा रत कर्मचारी शिक्षक एवं अधिकारी संगठनों से 15जुलाई के आन्दोलन को सफल बनाने की अपील की,जिला मंत्री जनार्दन सिंह ने सदस्यता अभियान युद्ध स्तर पर शुरू करने की अपील की, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार ने बैठक में आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया, संप्रेक्षक बाल कृष्ण यादव ने अपने सम्बोधन में आंदोलन में शत प्रतिशत उपस्थित होने की अपील की। बैठक को मुख्य रूप से बरमेश्वर उपाध्याय,अमरनाथ तिवारी अमर, डी एन राय, डा सुग्रीव सिंह,उग्रसेन सिंह अनूप सिन्हा, इं सुरेन्द्र प्रताप,जीयुत शर्मा, अक्षयवर राय, जगदीश गुप्ता, लल्लन राम,उमेश श्रीवास्तव, शिव कुमार ,श्री प्रकाश द्विवेदी, रामू यादव,गोपाल खरवार,चन्द्रिका कुशवाहा, आदि ने संबोधित किया।

     बैठक की अध्यक्षता मुक्तेश्वर श्रीवास्तव एवं संचालन जनार्दन सिंह एवं अम्बिका दुबे ने संयुक्त रूप से किया।

   सादर भवदीय मुक्तेश्वर श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष



Post a Comment

0 Comments