*शोकाकुल परिवार से मिलकर दी सांत्वनाएं । विधायक अंकित भारती ।
गाजीपुर। सैदपुर विधानसभा के युवा विधायक मा. अंकित भारती ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शोकाकुल परिवार के घर पहुंच कर मृतक आत्माओं की शान्ति के लिए प्रार्थना किए। जिसमें ग्राम सभा बासूचक में फेकू पाल की पत्नी की मृत्यु एवं संदीप की मृत्यु , बन्तरिया (धरम्मरपुर ) में अमन कुमार की मृत्यु , रफीपुर में पप्पू प्रधान के बड़े पिताजी की मृत्यु , पाखीपुर ( उचौरी ) में श्याम नारायण यादव के परिवार में हुई मृत्यु , भैरोपुर (ऊंचौरी) में फुलेंद्र प्रधान के बड़े भाई की मृत्यु, सियावा में मन्ना राजभर की मृत्यु , बिशुनपुरा (कोलवर ) में वरुण यादव के पिता की मृत्यु , सरैया (मिर्जापुर) में रामकृत यादव के घर में हुई मृत्यु एवं कन्हईपुर में सारंगी यादव बी.डी.सी के माता जी की मृत्यु उपरोक्त सभी शोकाकुल परिवार के घर-घर जाकर इस दुःख की घड़ी में ढाढस व परिवार को सांत्वना दिए। आगे विधायक अंकित भारती ने कहा कि मैं अपने पूरे समाजवादी पार्टी के साथ आपके इस दुःख की घड़ी में आपके साथ है। विधायक यह भी बताया कि पीडीए को मजबूत करने के लिए लगातार क्षेत्र में चल रहे है और जनता की समस्या का समाधान करने के लिए सदैव तत्पर हूं । इन शोकाकुल परिवार से मिलने के लिए मा.विधायक अंकित भारती के साथ श्री ओ.पी.भारती , श्री राजनाथ यादव ब्लॉक अध्यक्ष देवकली ,श्री श्री राम गौतम राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब वाहिनी ,श्री कामेश्वर यादव प्रधान सियावा एवं जोनल प्रभारी ,श्री गोविंद यादव विधानसभा महासचिव एवं विधायक प्रतिनिधि श्री जनार्दन यादव ब्लॉक अध्यक्ष सादात , श्री कमलेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष सैदपुर , श्री पंकज भारती वह अन्य साथी उपस्थित रहे ।
*
0 Comments