सरकार द्वारा पाठशाला बंद करने के विरोध तथा शिक्षा के दीप जलाओ के संकल्प के साथ सपा ने शुरू किया पीडीए पाठशाला ।
जौनपुर । शिक्षा विरोधी भाजपा सरकार द्वारा पीडीए परिवार, गाँव, ग़रीब, किसान, मज़दूर के बच्चों के लिए, स्कूल बंद किये जाने पर, पीडीए जननायक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री मा. अखिलेश यादव जी के शिक्षा नीतियों के आदेशानुसार सूबे. मेजर मिथिलेश यादव "फ़ौजी" (पूर्व रडार टेक इंस्ट्रक्टर, आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज) समाजसेवी, प्रदेश सचिव सैनिक प्रकोष्ठ के नेतृत्व में जौनपुर जनपद के केराकत विधानसभा के ग्राम सभा बरहपुर में पीडीए परिवार के बच्चों के लिए पीडीए पाठशाला चलायी गई । पाठशाला में पीडीए समाज के कुल 137 बच्चों को कॉपी पेंसिल बॉक्स भी वितरण किया गया । शिक्षा से कोई वंचित ना रहे इसी उद्देश्य से सभी समाजवादी गाँव गाँव पीडीए पाठशाला का अभियान चला रखे है । हर घर शिक्षा का दीप जलायेंगे सबको शिक्षित बनायेंगे ।समाज सेवक सूबे. मेजर मिथिलेश यादव फौजी ने सरकार के स्कूल बंद के फैसले का पुरजोर विरोध किया और बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश की गांव , ग़रीब , किसान मज़दूर के साथ लगभग 85 फ़ीसदी आवादी को शिक्षा से वंचित रख, उनके शिक्षा के मौलिक अधिकार का हनन कर उन्हें बेरोजगार रखने की सोची समझी योजना है
पीडीए का एलान, शिक्षणकार्य सबसे महान!
भाजपा जाए तो शिक्षा आए।
0 Comments