सिद्धार्थ राय की तगड़ी तपस्या शुरू
गाजीपुर । खबर गाजीपुर के हरिहरपुर गांव के पोखरे को लेकर आज एक हफ्ते से लगातार चल रहे जल सत्याग्रह में अनशन की भी शुरुवात हो गई है । समाजसेवी सिद्धार्थ राय ने बताया की अब या तो इस तालाब में गंदा पानी गिराने की योजना बंद होगी या फिर मेरी अर्थी ही अब यहाँ से निकलेगी । सिद्धार्थ राय ने बताया कि मैंने अपनी अर्थी भी बनवा कर यहाँ रख दी है साथ ही विजय तिलक का टीका भी रख दिया है । अब या तो गाँव के लोगों की सत्य की जीत होगी या फिर मेरी अर्थी यहाँ से निकलेगी ।
ग्रामीणों में बहुत आक्रोश है कि अब तक कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि आया नहीं । समाजसेवी सिद्धार्थ राय उन गरीब लोगों के दुःख सुख में लगातार बने रहते हैं ।पिछले दिनों एक गांव की सड़क की समस्या को लेकर गांव के लोगों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे जिसका परिणाम अच्छा रहा और उस रोड का मरम्मत कार्य हो गया अब हरिहरपुर गांव के लोगों की समस्या के समाधान के लिए लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है अब देखना यह है कि क्या सरकार उनके प्रदर्शन को ध्यान देती है या फिर नजर अंदाज करती हैं ।
सिद्धार्थ भैया गरीब लोगों के लिए मसीहा के रूप में देखे जा रहे हैं।
0 Comments