पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण को जन-आंदोलन बनाएं – प्रो. डॉ. वी. के. राय


महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

गाजीपुर । स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में आज पर्यावरण संरक्षण हेतु वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, एनसीसी-92 बटालियन के कैडेटों, एनएसएस स्वयंसेवकों एवं छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में एक साथ 200 पौधे रोपे। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो. (डॉ.) वी. के. राय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “आज के दौर में वृक्षारोपण को एक जन-आंदोलन का रूप देने की आवश्यकता है। हरियाली जितनी बढ़ेगी, वातावरण उतना ही स्वच्छ एवं स्वस्थ बनेगा।”महाविद्यालय को शासन द्वारा 580 पौधों के रोपण का लक्ष्य प्रदान किया गया है, जिसमें से एनसीसी को रक्षा मद से 280 और शिक्षा मद से 300 पौधे आबंटित हुए हैं। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कृष्णकांत दुबे ने बताया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में यह लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है, जबकि पौधरोपण का द्वितीय चरण अगस्त माह में संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम में "एक वृक्ष मां के नाम" अभियान के अंतर्गत सभी पौधों की जियोटैगिंग एनसीसी कैडेटों द्वारा की गई। इस अवसर पर डॉ. विलोक सिंह ने कैडेटों और स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करने और पारिस्थितिकी तंत्र पुनर्स्थापन (Ecosystem Restoration) पर बल दिया।शारीरिक शिक्षा विभाग के विशेषज्ञ डॉ. रामधारी राम ने कहा, “प्रकृति के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।” इस अवसर पर "ग्रीन सेल्फी प्रतियोगिता" का आयोजन भी हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने “इकोसिस्टम रिस्टोरेशन” थीम पर उत्साहपूर्वक सहभागिता दिखाई।कार्यक्रम के अंत में शिक्षक, कर्मचारी, स्वयंसेवकों व छात्रों ने बायो-डाइवर्सिटी संरक्षण की शपथ ली और "वनमित्र बनने" का संकल्प लिया। परिसर “पेड़ लगाने का लो संकल्प, प्रकृति बचाने का यही विकल्प” नारों से गूंज उठा।इस अवसर पर डॉ. विजय कुमार ओझा, डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, डॉ. कृष्णकांत दुबे, डॉ. कुशलपाल यादव, श्री शशांक राय सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments