सैदपुर । खबर गाजीपुर जिले से है जहां सैदपुर में निः संतान दम्पत्ति की समस्या का समाधान आस्था क्लिनिक की मशहूर डॉक्टर रीना विश्वकर्मा के द्वारा किया जा रहा है ,उन्होंने बताया कि आज के बदलते दिनचर्या में निःसंतान से अधिकांश दम्पत्ति पीड़ित है ,
आस्था क्लिनिक में गाजीपुर जिले के अलावा कई जिले के दम्पत्ति आस्था क्लिनिक में इलाज कराकर संतान प्राप्त कर चुके है उनमें कई ऐसे बहुताय दम्पत्ति है जो संतान की उम्मीद छोड़ चुके थे वह भी हमारे यहां इलाज कराकर पुत्र प्राप्त किए और आस्था क्लिनिक का नाम अन्य दम्पत्ति को भी बताने का कार्य करते है ताकि औरों को भी इसका लाभ मिले आस्था क्लिनिक में नाम मात्र फीस में अच्छा और बेहतरीन इलाज किया जाता है। अति गरीब परिवार है तो बिना फीस का भी इलाज कर दिया जाता हैं, डॉ. रीना विश्वकर्मा (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने आगे बताया कि ,कम शुक्राणु नील शुक्राणु,धीमी गतिशीलता ,खराब गुणवत्ता , पुरुष की नपुंशकता, बन्द फेलोपियन ट्यूब, गर्भाशय में रसोली,एडिनोमायोसिस , एंडो मेट्रियोसिस,बांझपन मासिक की अनियमितता,मासिक धर्म की अनियमितता, अंडों में खराबी pcospcod आदि समस्याओं से ग्रसित दम्पत्ति आस्था क्लिनिक के निःशुल्क शिविर में डॉक्टर से परामर्श ले सकते है जो कि 12 जुलाई 2025 दिन शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक परामर्श ले सकते है । इसके अलावा अगला शिविर 30 अगस्त 2025 को भी परामर्श ले सकते है । अंत में उन्होंने बताया कि गरीब लोग का काम पैसों और सही इलाज कर लोगों का आशीर्वाद लेने का कार्य कर रही हूं जो अन्य जिले से भी लोग हमारे यहां आते है।
पता आस्था क्लिनिक नई सड़क त्रिमुहानी,सैदपुर जिला गाजीपुर यूपी
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क नंबर 9118359652, 9554307798 ,
0 Comments