विधानसभा सैदपुर की मासिक बैठक मा. विधायक अंकित भारती के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न ।
गाजीपुर (सैदपुर ) विधान सभा सैदपुर की मासिक बैठक अंकित भारती माननीय विधायक सैदपुर की गरिमामय उपस्थिति एवं कमलेश कुमार यादव विधानसभा अध्यक्ष सैदपुर की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी कार्यालय सैदपुर में दिनांक 05/07/ 025, शनिवार को संपन्न हुई। बैठक में ब्लॉक देवकली ,ग्राम सभा पचरासी के श्री धीरज शास्त्री पूर्व छात्र नेता विद्यापीठ वाराणसी एवं पूर्व बसपा प्रभारी प्रत्याशी विधानसभा सादात भी बैठक में शिरकत की एवं अपना विचार रखें ,सभी समाजवादियों ने इनका स्वागत किया ।बैठक में तीन बिंदुओं पर चर्चा हुई अनुशासनहीनता बूथ, बूथ पर नाम जोड़ने तथा पीडीए पर चर्चा हुई । बैठक में तमाम पदाधिकारियों ने अपना ,अपना विचार रखा ,बैठक में माननीय विधायक अंकित भारतीय ने कहा कि हमारे सभी पदाधिकारी राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशा के अनुसार प्रत्येक गांव में जाकर सेक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारी के सहयोग से वोट जोड़ने व बढ़ाने के साथ ही साथ पीडीए समाज के बीच में जाकर उनके दुख सुख में शामिल हो उन्हें दिल से महसूस होना चाहिए कि हमारी असली हितैषी समाजवादी पार्टी है समाजवादी पार्टी ही बाबा साहेब के संविधान की सुरक्षा करने में सक्षम है एवं 2027 में श्री अखिलेश यादव की सरकार में पीडीए का एक सर्वांगीण विकास होगा । विधायक ने कहा कि अनुशासन में रहकर ही घर परिवार समाज देश का विकास संभव है बैठक में सैकड़ो लोग मौजूद रहे मुख्यतः विधायक के पिता श्री ओपी भारती ,गोविंद यादव महासचिव ,कमलेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष सैदपुर, राजनाथ यादव ब्लॉक अध्यक्ष देवकली, जनार्दन यादव ब्लॉक अध्यक्ष सादात, श्री राम गौतम राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब वाहिनी ,राहुल यादव जिला उपाध्यक्ष, आजाद राय प्रदेश सचिव मजदूर सभा ,रामजी सोनकर नगर अध्यक्ष ,सुरेंद्र जायसवाल व तमाम जोनल/ सेक्टर प्रभारी उपस्थित थे। बैठक के पश्चात विधायक सैदपुर अपने पदाधिकारी के साथ पिपरही में रमेश राम के पिता की मृत्यु ,बासूचक में नंदलाल राम की मृत्यु , भुजेहुआ में उमाकांत यादव के पिता की मृत्यु , नेवादा में जितेंद्र सिंह के छोटी भयव की मृत्यु , फरीदहां में शिव वचन बैरागी जी के यहां मृत्यु, सैदपुर नगर के कमलापुरी जी, अभिषेक शाह ,अंसारी जी (वकील) दिलीप सिंह राम अवतार राम, के परिवार में हुई मृत्यु तथा हरी नाथ सोनकर पूर्व चेयरमैन की मृत्यु के कारण शोकाकुल सभी परिवारों को सांत्वना दिए तथा श्री रमेश पाल हसनपुर (सैदपुर ) के 71 भेड़े ट्रेन की चपेट में आकर मर गई थी उनके घर भी हीरा प्रमुख व अन्य के साथ उनकी आर्थिक मदद किया और वह सरकार से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिए ।
0 Comments