पिछड़े दलितों अल्पसंख्यक समाज का भव्य महासम्मेलन 12 अगस्त को । सुजीत यादव


गाजीपुर के प्रबुद्धजनों का उमड़ेगा जन सैलाब मुख्य अतथि होंगे ददन यादव ।



गाजीपुर:- पिछडा दलित विकास महासंघ द्वारा आयोजित महासम्मेलन की तैयारी पूर्ण । सम्मेलन के आयोजक व महासंघ के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि इस महासम्मेलन में पिछड़े दलित अल्पसंख्यक समाज की कुरीतियों को खत्म करने का संकल्प लिया जाएगा जिसमे महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ददन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे साथ ही गाजीपुर के पूर्व विधायक ,मंत्री , समाज के अनेकों गड़मान्य लोग विशिष्ट अतिथि के रूप हिस्सा लेंगे । महासंघ गैर राजनीति संस्था है इस लिए सिर्फ समाज के तरक्की उत्थान व कुरीतियों पर चर्चा होगी इस महासम्मेलन के प्रभारी पूर्व जिलापंचायत सदस्य सूरज राम बागी है, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व डीआईजी बलिकरन यादव विशेष विशिष्ट अतिथियों में पूर्व मंत्री लालता निषाद पूर्व विधायक खुर्सीद अहमद  पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा ,पूर्व विधायक त्रिवेणी राम होंगे अतिविशिष्ट अतिथि श्री वृजदेव खरवार मो निजामुद्दीन खान, परसुराम विन्द ,प्रभुनाथ राम, अशोक बिन्द, मुन्नीलाल राजभर , मुसाफिर बिन्द , कंचन रावत आदि लोग रहेंगे ।

Post a Comment

0 Comments