*आजादी के अमृत महोत्सव"के अंतर्गत "हर घर तिरंगा" अभियान । दुर्गावती राधेश्याम बालिका पीजी कॉलेज रूद्रनगर वेलासी ।
गाजीपुर। "दुर्गावती राधेश्याम बालिका पीजी कॉलेज रूद्रनगर वेलासी गाज़ीपुर आजादी के अमृत महोत्सव"के अंतर्गत "हर घर तिरंगा" अभियान की भावना को जन जन तक पहुंचाने हेतु एक भव्य, उत्साह पूर्ण एवं ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के संरक्षक श्री राधेश्याम यादव ने राष्ट्रध्वज को हरी झंड़ी दिखाकर किया। कॉलेज परिसर से लेकर मार्ग पर देश भक्ति की गूंज सुनाई देने लगी।"बंदे मातरम् ","भारत माता की जय "और"जय हिंद "के नारों से वातावरण प्रफुलित हो उठा। यात्रा में प्रबंधक रमेश चंद यादव कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ज्ञानवती सिंह यादव विपिन दुर्गेश यादव विंध्याचल यादव जितेंद्र कुमार धर्मराज यादव अनुराधा पूनम आदि सभी लोग उपस्थित रहे।
0 Comments