विजय गौतम प्रदेशाध्यक्ष व रमेश यादव प्रदेश महामंत्री बने पिछड़ा दलित विकास महासंघ का


नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों का को बधाई जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने दी ।















गाजीपुर:- पिछड़ा दलित विकास महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ददन सिंह यादव ने गाजीपुर के महासम्मेलन से प्रभावित होकर जनपद से 4 कार्यकर्ताओ को बड़ी जिम्मेदारी सौपी है उन्होंने अपेक्षा की है नवनियुक्त पदाधिकारी संगठन का विस्तार करने तथा समाज के पिछड़े, दलित, शोषित, वंचितो की निः स्वार्थ सेवा कर संगठन का विस्तार करने का काम करेगे ।नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों में 1 अनुसूचित ,1 बिन्द और 3 यादव समाज है जिनको अपने टीम में लेकर सभी समाज को जोड़ने का कार्य किया है जल्द अन्य समाज से भी घोषणा की जाएगी सबसे खास बात 4 पदाधिकारी जनपद गाजीपुर से नियुक्त किये गए जिसको लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा बनी हुई है जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि इस नियुक्ति से गाजीपुर में संघठन को और मजबूती मिलेगी ।

1.एडवोकेट विजय बहादुर गौतम जी / प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ।

2.श्री रमेश यादव जी / प्रदेश महासचिव, उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी आजमगढ

3.एडवोकेट विजय शंकर यादव जी

प्रदेश प्रवक्ता उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी देवरिया

4.श्री सूरज राम बागी जी / प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी जिला बलिया उ. प्र.

5 डॉ नरसिंह यादव जी / प्रदेश अध्यक्ष, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ उ.प्र. एवं प्रभारी जिला मऊ. उ.प्र.

नवनियुक्त सभी प्रदेश पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने शुभकामनाएं बधाई देते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व का वही आभार धन्यवाद ब्यक्ति किया

Post a Comment

0 Comments