ताईक्वांडो में गाजीपुर का दबदबा बरकार, जीते 6 स्वर्ण सहित कुल 10 पदक । गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों के जोरदार प्रदर्शन के दम पर गाजीपुर ने झटके 10 पदक ।लखनऊ में गाजीपुर के ताईक्वांडो खिलाड़ियों का दबदबा
गाजीपुर : लखनऊ स्थित के.डी.सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम में 17 से 19 अगस्त तक आयोजित चौथी सब जूनियर व सीनियर महिला पुरुष ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण सहित कुल 10 पदक जीतकर जिले का मान एक बार पुनः पूरे प्रदेश में रौशन किया है । जिले के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स आकदमी के यश प्रजापति ने सब जूनियर बालकों के 32किग्रा भार वर्ग में, देवांश प्रताप सिंह ने 35किग्रा में और प्रिंश कुशवाहा ने 50किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जो सुरूवाती बढ़त बनाई उसे लाष्ट तक जिले के अन्य खिलाड़ियों ने बनाए रखा । ग्लोइंग स्टार एकेडमी सदर के दिब्यान्शु कुशवाहा ने 29किग्रा में स्वर्ण तो मयुर शर्मा ने 44किग्रा में रजत पदक जीता । गौतम एकेडमी के जितेंद्र यादव ने 38किग्रा तो इसी एकेडमी के हर्ष प्रताप सिंह ने 41किग्रा भार वर्ग में काश्य पदक जीता । सब जूनियर बालिकाओं में एक मात्र पदक गौतम एकेडमी की ही नब्या यादव ने 41किग्रा भार वर्ग में रजत के रूप में जीता ।
वहीँ सीनियर महिला वर्ग के 57किग्रा भार वर्ग में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर की ही ऋषिता राय ने 57किग्रा भार वर्ग में तो पुरुषों के 68किग्रा भार वर्ग में ऋषी राय ने एकतरफा मुकाबले में प्रतिद्विंद्वीयों को पराजित करते हुवे स्वर्ण पदक जीतकर गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी व जिले का नाम रौशन किया । इस सानदार सफलता से गद गद गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक व गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने खिलाड़ियों के साथ ही टीम कोच विशाल कुमार व टीम मैनेजर किशन सिंह कि प्रसंशा की । श्री सिंह ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी अथवा टीम के साथ टीम मैनेजमेंट और कोचिंग स्टाफ का भी बहुत बड़ा किरदार होता है , विषम परिस्थितियों में सामंजस्य बनाने के साथ ही प्रतियोगिता में पल पल बदलती स्थितियों की सटीक मूल्यांकन कर अपने खिलाड़ियों को सचेत करते रहना व हर खिलाड़ी के लिए अलग अलग खेल रणनीती बनाना एक बहुत बड़ा चैलेंज होता है । इस अवसर पर गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अब्दुल मलिक खांन ने कहा कि जनपद वापसी पर सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर के प्रांगण में संम्मानित किया जाएगा ।
0 Comments