आज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के वाराणसी गाजीपुर मार्ग पर रसूलपुर बेलवा मार्ग के पास बने क्रॉसिंग जो नसीरपुर, नूरपुर, नगवा,चौकिया, जगनापुर, रुहीपुर, कटैला,चकजाफ़र, इनरवा, तराचक, बिराईच, अंधऊ आदि गांवों को के लोग इस क्रॉसिंग को पार कर आने जाने का काम करते हैं जब से यहां क्रॉसिंग पर नेरो का कार्य हुआ है तब से लेकर अब तक यहां पर सैकड़ो एक्सीडेंट हुए हैं लोगों को अपनी जान तक गवानी पड़ी है, हो रही दुर्घटना को रोकने के लिए यहां पर क्षेत्रीय जनता की ओर से प्रशासन व संबंधित विभाग के खिलाफ सत्याग्रह किया जा रहा है इस क्रम में लोग आज दूसरे दिन इन अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए बुद्धि शुद्धि का यज्ञ किया गया है।
इस मौके पर पीजी कॉलेज शासन के पूर्व महामंत्री व नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी दिनेश सिंह यादव ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर जो रसूलपुर बेलवा के पास जो क्रॉसिंग बनाया गया है यहां पर कई गांव के लोगों का आना-जाना है सड़क पार करते समय यहां पर बहुत से लोगों ने को अपनी जान तक जवानी पड़ी है जब तक राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा यहां ओवर ब्रिज अंडरपास नहीं बनाया जाता है तब तक यहां की घटना दुर्घटना रुकने वाली नहीं है आज इस बुद्धि शुद्धि यज्ञ के माध्यम से इन अधिकारियों की सद्बुद्धि मिले और यहां हो रही दुर्घटना को रोकने के लिए जल्द से जल्द कार्य को शुरू करें नहीं तो हम सब अपना क्रमिक सत्याग्रह जारी रखेंगे,इन अधिकारियों की लापरवाही एवं दुर्घटना को रोकने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाते हैं तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ हाई कोर्ट में मुकदमा करने के लिए बाध्य होंगे,क्योंकि इस पर लापरवाही के कारण आम जनता का जीवन संकट में पड़ा हुआ है जो संविधान द्वारा प्रदत्त जीवन एवं सुरक्षा के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है lइस सत्याग्रह के क्रम में हम सभी संबंधित अधिकारियों का कल पुतला दहन करने का काम करेंगे और उनकी आंखों को खोलने का काम करेंगे, उपस्थित मिथिलेश कुमार, चंदन कुमार, अंकित,मंगलदीप, मुमताज अंसारी,शंकर चाचा, योगेन्द्र चाचा,ओमप्रकाश,बृजन्दन, असलम, कमलेश, अनिल, पवन, विनोद, विकास,राहुल, वीरेंद्र, अजय, अखिलेश, राजू बालकिशन, डॉ ए के गौतम, उमेश आजाद, मुलायम, कैलाश, आलोक, रंजन, अनूप,अमित, आनंद मनोज आदि लोग मौजूद रहे,,
0 Comments