आज शौर्य सैनिक संगठन जिलाधिकारी महोदय के सैनिक बन्धुओ की मासिक बैठक में उन युद्ध वीरो जिन्होने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ बलिदान दिया उनकी सहादत को याद रखने हेतू Application दिया गया ।
जिनमे निम्नलिखित मांग की गई है
1/शहीद का स्मारक का निर्माण
2/ शहीद के नाम पर प्रवेश द्वार का निर्माण
3/शहीद के नाम से पैतृक गांव के सड़क और विद्यालय का नामकरण
4/शहीद के नाम से पैतृक गांव को शहीद गांव का दर्जा।
आज दिऐ गये निम्नलिखित युद्ध वीरो के Application
1/ शहीद सुबेदार फौजदार खान आलमगंज जमानीया।
2/शहीद नायक विश्वनाथ सिंह यादव रेवतीपुर गाजीपुर
3/शहीद माना सिंह यादव सूर्य भानपुर भदौरा गाजीपुर
4/शहीद रामध्यान सिंह तीयरी जमानीया गाजीपुर
5/शहीद हरेन्द्र यादव गाई मरदह गाजीपुर
6/शहीद विजय यादव जीवपुर गाजीपुर
0 Comments