*समाजवादी पीडिए सरकार ही करेगी बिन्द समाज का विकास -बिन्दु बाला बिन्द*
गाजीपुर: सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के निर्देश पर डा.राजपाल कश्यप प्रदेश अध्यक्ष उ0प्र0 पिछडा प्रकोष्ठ द्वारा सपा नेत्री बिन्दु बाला बिन्द को प्रदेश सचिव समाजवादी पिछडा प्रकोष्ठ बनाये जाने की खुशी में गाजीपुर का बिन्द निषाद कश्यप समाज ने जिला पंचायत सभागार, गाजीपुर में बिन्द समाज यूनिट ने सम्मान समारोह का आयोजन करके बिन्दु बाला बिन्द का सम्मान करने के साथ ही साथ सम्मान समारोह में आये हुए सभी लोगो को स्वामी अडगडानन्द महराज जी का गमछा भेटकर सम्मानित करने का काम किये। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बिन्दु बाला बिन्द ने कहा कि हमारे समाज के नेता कल्याण सिंह यूपी के दो बार व उमा भारती मध्य प्रदेश की एक बार मुख्यमंत्री बने थे लेकिन समाज को आरक्षण नही दे पाये। जब मुख्यमंत्री आरक्षण नही दे पाये तो योगी सरकार के कैबिनेट में शामिल भला एक मंत्री डा संजय निषाद कदापि आरक्षण नही दे पायेगे। आरक्षण देने का अधिकार केन्द्र सरकार को है और देश प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बाद भी आरक्षण नही दिया जा रहा है जबकि आरक्षण देने का वादा करके सरकार बनाने वाली भाजपा समाज के साथ नाइंसाफी कर रही है इसलिए समाज को आरक्षण देने का प्रस्ताव समाजवादी पार्टी ही देगी क्योकि समाजवादी पार्टी पीडिए हितैषी है जो पूर्व में 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को तीन बार भेज चुकी है जिसमें दो बार क्रांग्रेस सरकार व एक बार भाजपा सरकार द्वारा खारिज कर दिये जाने से आज दिन तक आरक्षण नही मिल पाया है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा कि सूबे की जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से परेशान है इसलिए 27 में पूर्ण बहुमत के साथ समाजवाद की पीडिए सरकार बनेगी और हर तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने का काम किया जायेगा। भाजपा आरक्षण की विरोधी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य व प्रधान रामकिशुन बिन्द ने किया। संचालन जिला चौधरी मुसाफिर बिन्द ने किया। इस मौके पर रामनिवास बिन्द, संतोष बिन्द, फौजदार बिन्द, शिवराती देवी, गिरजा बिन्द, धनेश्वरी देवी, महेन्द्र निषाद, बृजेश बिन्द आदि सैकडो लोग मौजूद थे। उपस्थित लोगों से पूछे जाने पर की क्या बिंदु वाला बिंद जी को विधायक के रूप में आप देखना चाहते हैं तो अधिकांश लोगों का जवाब आया कि बिंदु बाला बिंद समाज में लगातार चल रही है सभी के दुःख सुख में शरीक हो रही है।बिंद समाज जिधर जाता है उधर विजय पताका लहराता है, इस लिए समाजवादी पार्टी जिस तरह से उनके कद को ऊंचा करने का कार्य किया है उसी तरह उन्हें टिकट देकर सदन में भेजने का भी कार्य करें । बिंद समाज समाजवादी पार्टी के साथ है।
0 Comments