भगवान श्री राम का जीवन त्याग और माता-पिता के प्रति समर्पण सिखाता है:- सुजीत यादव

नन्दगंज । श्री रामलीला समिति चकिया-सबुआ, गाजीपुर के द्वारा आज पांचवें दिन श्री राम लीला मंच पर कलाकारों ने राजा राम की लीला को दर्शाया। इस अवसर पर पिछड़ा दलित विकास महासंघ व यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करके भगवान श्री राम दरबार का पूजन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति के पदाधिकारियों ने किया स्वागत,समिति के अध्यक्ष यशवंत पाण्डेय, उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राधेश्याम पाण्डेय, मैनेजर राजेश पाण्डेय, महामंत्री अम्बिका महाराज ने जिलाध्यक्ष सुजीत यादव का भव्य स्वागत अभिनंदन किया।


सुजीत यादव का संबोधन

ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिस तरह राज-पाठ त्याग करके वन चले गए और माता-पिता का मान बढ़ाया, उसी तरह से सबको सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रामलीला मंच पर कलाकारों द्वारा दिखाया गया कि राम को वनवास हुआ और सीता माता का रावण द्वारा हरण हुआ। अनेकों संकटों का जंगल में झेलते हुए राम-लक्ष्मण ने धैर्य रखा। अवसर पर हजारों ग्रामीणों ने रामलीला का आनंद उठाया और आरती करके प्रसाद ग्रहण किया।

Post a Comment

0 Comments