गाजीपुर । नंदगंज बाई पास रोड सावित्री स्कूल की गली में द एपेक्स इलेक्ट्रॉनिक दुकान का भव्य उद्घाटन दिनांक 07/010/2025 को किया गया , प्रोपराइटर अमन यादव ने बताया कि बाजार के अन्य दुकानों की अपेक्षा हर तरह से ग्राहकों को छूट दी जाएगी , जिसमें कूलर फ्रिज ,फैन, वाशिंग मशीन मिक्सर ,एलसीडी, अलमारी अन्य घरेलू सामान्य उचित मूल्य पर आज से ही चालू हो गया है ।
प्रथम ग्राहक देवकली से चलकर आए दंपति को एलसीडी में भारी छूट के साथ ऑफर चालू किया गया , उसके बाद माननीय विधायक सदर गाजीपुर जय किशन शाहू जी हमारे दूसरे ग्राहक बने भव्य उद्घाटन में भारी भीड़ जुटी जिसमें , मा. विधायक जय किशनशाहू , शौर्य सैनिक संगठन के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव फौजी ,सूबेदार विशेषी सिंह कुशवाहा शौर्य चक्र से सम्मानित, सूबेदार लालचंद पाल ,कैप्टन कृष्ण कुमार , सूबेदार मु.सोबराती साहब , सूबेदार अभय नाथ सिंह यादव, कल्पनाथ यादव फौजी, डीआईजी बाल करन सिंह यादव, पूर्व प्रधान राम बच्चन सिंह यादव, सुदर्शन सिंह यादव पूर्व सैनिक , रामसेवक यादव अध्यापक दवोपुर , पूर्व प्रधान अवधेश यादव मुड़रभा , कमलेश यादव राइस मिल मालिक नैसारा, सूबेदार कैलाश यादव,अजय यादव,सिंहासन सिंह यादव,आदि लोग उपस्थित रहे, अंत में द अपेक्स इलेक्ट्रॉनिक शो रूम के मालिक फौजी उमा यादव शौर्य सैनिक संगठन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । दुकानों की अपेक्षा हर तरफ से ग्राहकों को छूट दी जाएगी , जिसमें कूलर फ्रिज ,फैन, वाशिंग मशीन मिक्सर ,एलसीडी, अलमारी अन्य घरेलू सामान्य उचित मूल्य पर आज से ही चालू हो गया है । प्रथम ग्राहक देवकली से चलकर आए दंपति को एलसीडी में भारी छूट के साथ ऑफर चालू किया गया , उसके बाद माननीय विधायक सदर गाजीपुर जय किशन शाहू जी हमारे दूसरे ग्राहक बने भव्य उद्घाटन में भारी भीड़ जुटी जिसमें , मा. विधायक जय किशनशाहू , शौर्य सैनिक संगठन के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव फौजी ,सूबेदार विशेषी सिंह कुशवाहा शौर्य चक्र से सम्मानित, सूबेदार लालचंद पाल ,कैप्टन कृष्ण कुमार , सूबेदार मो.सोबराती साहब , सूबेदार अभय नाथ सिंह यादव, कल्याण यादव फौजी, डीआईजी बाल करन सिंह यादव, पूर्व प्रधान राम बच्चन सिंह यादव, सुदर्शन सिंह यादव पूर्व सैनिक , रामसेवक यादव अध्यापक दवोपुर , पूर्व प्रधान अवधेश यादव मुड़रभा , कमलेश यादव राइस मिल मालिक नैसारा, सूबेदार कैलाश यादव,अजय यादव,सिंहासन सिंह यादव,आदि लोग उपस्थित रहे, अंत में द एपेक्स इलेक्ट्रॉनिक शो रूम के मालिक फौजी उमा शंकर यादव शौर्य सैनिक संगठन, रामजी यादव , ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
0 Comments