देवकली । जिला पंचायत सदस्य देवकली तृतीय के भावी प्रत्याशी समाजसेवी अजीत कुमार बिंद बसंत पंचमी के दिन ग़ाज़ीपुर के पिपरही निवासी युवा समाजसेवी-अजीत कुमार बिन्द जी ने सैकड़ों पंडाल में जाकर मां सरस्वती जी का पूजा अर्चना कर लोगों का आशीर्वाद लिया साथ में नौजवान साथी आनंद, किशन, अच्छे ,गणेश ,आजाद सूरज ,अशोक ,रवीश ,त्रिभुवन, नागेंद्र सिपाही, कमलेश आदि लोग रहे।
मेरी कलम कला का , संसार बना रहें !मेरे गीतों मेरे लेखों का आधार बना रहें !माँ सरस्वती तेरा सदा उपकार बना रहें !सब ज्ञान हमारा तुझसे हैं, स्वाभिमान हमारा तुझसे हैं!तेरी कृपा से सब सम्भव, हर कीर्तिमान हमारा तुझसे हैं !अपार स्नेह तेरा मुझपे लगातार बना रहें !माँ सरस्वती तेरा सदा उपकार बना रहें ।मुझमें शीतलता की धार तुम्हीं से, निर्मल ज्ञान का अम्बार तुम्हीं से।
0 Comments