K L इंटरनेशनल स्कूल सकरा जैतपुरा गाजीपुर का भव्य उद्घाटन।


गाजीपुर -विद्यालय खोलना और अभावग्रस्त क्षेत्र के बच्चों का कैरियर बनाना,एक बहुत बड़ा पुनीत कार्य है |सभी सुविधाओं से परिपूर्ण के.एल. इंटरनेशनल स्कूल सकरा का एक ऐसा समय आएगा जब` मिल का पत्थर बनेगा |उक्त बातें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए ए.डी.एम.दिनेश कुमार गाजीपुर ने कहा कि जिले में सी.बी.एस.ई.पैटर्न पर चलने वाले बहुत से स्कूल है,परंतु इसके मैनेजिंग डायरेक्टर ने के.एल.इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की शिक्षा की सारी सुविधाएं देकर एक अनुकरणीय कार्य किया है |स्वर्गीय मंत्री कैलाश यादव का यही सपना था, जिसको विधायक तथा उनके पुत्र डॉ.वीरेंद्र यादव पूरा कर रहे हैं| यह बहुत ही सराहनीय कार्य है

 | मुख्यअतिथि ने के. एल. इंटरनेशनल स्कूल के एमडी डॉक्टर वीरेंद्र यादव की भूरी -भूरी प्रशंसा की| उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में के.एल. इंटरनेशनल स्कूल डॉक्टर वीरेंद्र यादव ड्रीम प्रोजेक्ट है |उक्त बातें मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए ए.डी.एम.दिनेश कुमार तथा सी. आर. ओ. आयुष चौधरी ने सबसे पहले के. एल.इंटरनेशनल स्कूल सकरा का फीता काटकर उद्घाटन किया |इसके पश्चात उन्होंने शिक्षा की देवी मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत किया |तत्पश्चात विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर तथा जंगीपुर विधायक डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने आये हुए अतिथिद्वय डॉक्टर दिनेश कुमार तथा आयुष चौधरी का अंग्वस्त्रम,पुष्पगुछ तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत, सम्मान किया |इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, तथा स्थानीय अभिभावकों ने नए सत्र में प्रवेश के लिए 500 फॉर्म भरा भारा |भारी भरकम भीड़ को देखकर लोग काफी उत्साहित दिखे,साथ ही इस उद्घाटन समारोह कार्यक्रम की रूपरेखा स्कूल के प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार तथा प्रशासनिक व्यवस्थापिका प्रियंका मैम के साथ मैनेजिंग स्टाफ में रिचा रितु, पल्लवी, श्रुति, प्रियंका,हर्षिता,मीनू, दिव्या, शौर्य,नितीश,राजीव,शिवदास, तथा विष्णु सर आदि ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से सजाया |कार्यक्रम के एम.डी.डॉ वीरेंद्र यादव ने आए हुए अतिथियों तथा सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों तथा अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कहा की यह विद्यालय आप सभी का है, और हमने इसे आपको आज समर्पित कर दिया है,|जो भी व्यवस्था चाहिए हमने बच्चों के लिए इस विद्यालय में दे दिया है| मेरा प्रयास है कि मैं अपने पिता स्वर्गीय कैलाश यादव,पूर्व मंत्री जी तथा अभावग्रस्त जनता के सपनों को सरकार करूं मैं आप सभी का हृदय से आभारी हूं | इस अवसर पर रामविलास यादव, गोपाल यादव, राजकुमार पांडेय,संतोष यादव, राधेश्याम यादव,ओमप्रकाश यादव,सुजीत कुमार यादव, इस्लाम अंसारी,प्रभुनाथ राम,नंदलाल यादव,सहित सैकड़ों सम्मानित लोग उपस्थित रहे |

Post a Comment

0 Comments