सपा नेता राजकुमार पांडेय ने स्व राहुल गोंड की त्रयोदशाह की व्यवस्था में उठाया पूरा खर्च , इलाज में भी की थी मदद

 सपा नेता राजकुमार पांडेय ने स्व राहुल गोंड की त्रयोदशाह की व्यवस्था में उठाया पूरा खर्च , इलाज में भी की थी मदद ।

गाज़ीपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र के चाड़ीपुर में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां के निवासी राहुल गोंड की लीवर की बीमारी से मृत्यु हो गई। राहुल लंबे समय से लीवर में इंफेक्शन से जूझ रहे थे।आर्थिक रूप से कमजोर राहुल का कई महीनों से इलाज चल रहा था। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार पांडेय ने उनके इलाज में आर्थिक मदद की थी। अब मृत्यु के बाद भी वे परिवार के साथ खड़े हैं।

सपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार पांडेय ने राहुल के परिवार की मदद का बीड़ा उठाया है। उन्होंने परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए त्रयोदशाह संस्कार के लिए सभी आवश्यक सामान की व्यवस्था कर दी है। पांडेय ने कहा कि राहुल की मृत्यु की खबर से वे बेहद दुखी हैं।

Post a Comment

0 Comments