गाजीपुर । जखनिया प्रथम के भावी जिला पंचायत सदस्य निजामुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर दिखाई दरियादिली जखनिया पंचायत क्षेत्र के ग्राम सभा जमसडा़ धुमनी बारी के निवासी जंगली यादव पुत्र श्याम सुंदर यादव , मुंबई में एक दर्दनाक दुर्घटना में घायल हो गए उन्हें तुरंत होली फैमिली हॉस्पिटल बांद्रा वेस्ट ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने सलाह दिया घर ले जाने के लिए उसके बाद जिस कंपनी में वह काम करने के लिए गए थे वहां से 3 लाख नगद और 3 लाख 50000 , का चेक सहायता राशि दिलाई गई फिर उन्हें एंबुलेंस द्वारा मुंबई बांद्रा वेस्ट से गाजीपुर धुमनी बारी उनको को भेजा गया ।
इन सब के पीछे क्षेत्र के बड़े समाजसेवी निजामुद्दीन सिद्दीकी ने पीड़ित परिवार की हर तरह से मदद की और ईश्वर से प्रार्थना किया कि, श्याम सुंदर यादव जल्द से जल्द स्वस्थ हो उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं। सिद्दीकी समाजसेवी की एक बड़ी मिसाल पेश हो रहे है। निजामुद्दीन सिद्दीकी ने कई ऐसे कार्य किए है जिससे क्षेत्र की जनता उन्हें एक मसीह के रूप में भी देख रही है ।
0 Comments