राजकीय बालिका इंटर कालेज नारी पचदेवरा में 21 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ। मुख्य अतिथि श्री ओपी भारती
गाजीपुर । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नारी पचदेवरा में 21 मई 2025 को 21 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ सैदपुर विधान सभा के विधायक मा. अंकित भारती के पिता , मुख्य अतिथि माननीय श्री ओपी भारती जी के द्वारा किया गया शिविर का पहला दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें योग एवं व्यायाम स्वपरिचय ,रस्साकसी ,म्यूजिकल चेयर आदि कार्यक्रम कर शिविर को यादगार बनाया गया । मुख्य अतिथि ओपी भारती द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया । ओपी भारती ने कहा कि इस समर कैंप से बच्चों में उनकी रुचि के अनुसार विधाओं को रचनात्मक तरीके से विकसित होता है ,विद्यार्थियों के अंदर आत्मविश्वास और जीवन कौशल का विकास होता है शिक्षक विद्यार्थियों के बीच आत्मीय संबंध बढ़ेगा और सामुदायिक सहभागिता में भी बढ़ोतरी होगी । बच्चों में सामाजिक सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित की खेलकूद कला, विज्ञान और संस्कृति गतिविधियों का आयोजन हमेशा होना चाहिए जिससे कि बच्चों का हर तरह से विकास हो। अंत में ओपी भारती ने कैम्प के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं वह बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा मार्गदर्शन किया । कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं ग्राम शेखपुर के मिट्ठू प्रधान ,राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के डॉक्टर अतुल जायसवाल सह स्टाप अभिभावक संघ अध्यक्ष श्री रामवंत यादव वह गैस एजेंसी के प्रोपराइटर सुधीर कुमार व क्षेत्र के सम्मानित गण श्री अजय यादव, जितेंद्र यादव ,कमलेश यादव ,अनुराग यादव ,घनश्याम प्रजापति,दीपक यादव, शरद यादव आदि उपस्थित रहे अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती रीता कुमारी द्वारा विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया गया
0 Comments