DM साहब एक नजर इधर भी!चोचकपुर के श्मशान घाट पर विद्युत शवदाह गृह बनाने की मांग हुई तेज, सजपा नेता ने सरकार से की मांग


DM साहब एक नजर इधर भी!चोचकपुर के श्मशान घाट पर विद्युत शवदाह गृह बनाने की मांग हुई तेज, सजपा नेता ने सरकार से की मांग ।


गाजीपुर। करंडा क्षेत्र के चोचकपुर स्थित श्मशान घाट पर अब विद्युत शवदाह गृह बनाने की मांग तेज होने लगी है। इस बाबत सजपा चंद्रशेखर पार्टी के प्रदेश सचिव व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य राम विजय सिंह यादव ने मांग करते हुए कहा कि यहां पर विद्युत शवदाह गृह बन जाने से पर्यावरण प्रदूषित होने से बचेगा और समय कम लगने से के साथ ही गंदगी भी कम होगी। कहा कि चोचकपुर श्मशान घाट पर शादियाबाद, सिरगिथा, रसूलपुर, पहलवानपुर, मदारपुर, सम्मनपुर, इमलिया, पिपराही, सिहोरी, डंडापुर, चिलार, पहाड़पुर, धनईपुर, पचरा, बेलासी, बेलसड़ी, चांडीपुर, सरौली, बरहपुर, नंदगंज सहित सैकड़ों गांवों से रोजाना करीब 15 से 20 शव दाह संस्कार के लिए आते हैं। ऐसे में कभी-कभी लोगों को शवदाह का इंतजार भी करना पड़ जाता है। जब जगह मिलती है तो अगली लाश जलाई जाती है। ऐसे में उन्होंने यहां विद्युत शव दाह गृह बनवाने की मांग की है। कहा कि इसके बन जाने से लोग शवों को आसानी से जला सकेंगे और इससे गंदगी व पर्यावरण प्रदूषण कम होने के साथ ही लकड़ियों की बचत होगी। इसके साथ गर्मी या बरसात में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments