*गाजीपुर की एथलीट शिल्पी ने अमरीका में जीता पदक*
गाजीपुर । विश्व पुलिस खेलों का आयोजन दिनांक 27 जून से लेकर 6 जुलाई 2025 तक अमेरिका के बर्मिंघम शहर में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में जनपद गाजीपुर के देवकली ब्लाक के ग्राम बड़हरा निवासिनी शिल्पी यादव सुपुत्री जितेंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से प्रतिभाग करते हुए 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में कांस्य पदक और टीम प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। शिल्पी यादव बहुत ही होनहार एथलीट है उनका लक्ष्य एशियन गेम्स और वर्ल्ड एथलेटिक्स खेल में देश के लिए पदक जीतना है । शिल्पी यादव के पूर्व कोच नागेंद्र यादव ने बताया कि शिल्पी की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और खेल के बदौलत अपने आप को इस मुकाम तक पहुंचा जो आने वाले दिनों में तमाम बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करेंगी ।
गाजीपुर एथलेटिक संघ के कार्यवाहक सचिव डॉ० रूद्रपाल यादव ने बताया की गाजीपुर एथलेटिक संघ ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए सदैव उनको आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान किया। और भी जिले में तमाम एथलीट ऐसे हैं जो आगामी दिनों में देश के लिए और प्रदेश के लिए पदक जीतने का काम करेंगे।
शिल्पी कि इस उपलब्धि पर देश में प्रदेश में और पुलिस विभाग तथा उनके ग्राम जनपद में हर्ष का माहौल है संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि उनके जनपद वापसी पर उनका सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा और संघ की तरफ से उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा ।
इस अवसर पर देवकली ब्लाक प्रमुख सच्चे लाल यादव ,संघ के उपाध्यक्ष दीनानाथ,प्रमिला, रामअवध
संघ के संयुक्त सचिव शिवकुमार मामा, बुधीराम राजभर कोषाध्यक्ष दिवाकर यादव के सदस्य लाल बहादुर यादव ,मनोज कुमार ,रामाशीष यादव पारसुख पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट आनंद यादव सहित ग्राम प्रधान सोनू पहलवान आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments