गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर में जुटे क्रीड़ा भारती के पदाधिकारी :
खेल व खिलाड़ियों के लिए समर्पित है क्रीड़ा भारती : प्रांत मंत्री
गैबिपुर ( गाजीपुर ) : क्षेत्र के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में क्रीड़ा भारती काशी प्रांत की विशेष बैठक आहूत हुई । काशी प्रांत द्वारा कराए गए कार्यक्रमों के क्रम में कुम्भ खेल मेला प्रयागराज, रन फॉर राम वाराणसी व विश्व योग दिवस के विषयों का अवलोकन किया गया । इस क्रम में आगामी क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा व प्रांत स्तर पर जीजा माता खिलाड़ी सम्मान समारोह के आयोजन की तैयारियों की रूप रेखा तय की गई । काशी प्रांत के बैठक में असक्रिय कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर सक्रिय होने हेतु अंतिम सूचना प्रेषित की गई । इस अवसर पर क्रीड़ा भारती गाजीपुर जिला इकाई के नवगठित सदस्यों ने प्रांत पदाधिकारीयों से जनपद में कार्य करने से सम्बंधित मार्गदर्शन प्राप्त किया । इस अवसर पर क्रीड़ा भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष, अजय सिंह, भाष्कर शुक्ला, प्रांत मंत्री वीरेंद्रनाथ उपाध्याय, कार्यकारी सदस्य डॉ. आनंद श्रीवास्तव, संपर्क प्रमुख एम.एन. पांडेय टप्पू, मातृ शक्ति प्रमुख डा. संध्या दुबे, युवा प्रमुख गौरव श्रीवास्तव, प्रांत सह क्रिड़ा केंद्र प्रमुख जयहिंद यादव क्रीड़ा भारती गाजीपुर समिति के उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह, डॉ. सचिदानंद सिंह, सहमंत्री जयशंकर यादव, कोषाध्यक्ष प्रिया सिंह, मातृ सहप्रमुख डॉ. सुधा सिंह, सरिता यादव, पूनम यादव, विशाल कुमार, अल्का मौर्या, जिला योग प्रमुख बिपूज कुशवाहा आदी लोग उपस्थित थें , अंत में जिला प्रभारी व गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के प्रबन्ध निदेशक अमित कुमार सिंह ने सबका आभार प्रगट किया ।
0 Comments