पीडीए को मजबूत करने के लिए ताबड़तोड़ बैठक । मा.अंकित भारती विधायक सैदपुर।

 पीडीए को मजबूत करने के लिए ताबड़तोड़ बैठक ।  मा.अंकित भारती विधायक सैदपुर।


गाजीपुर । खबर सैदपुर विधानसभा से है जहां राजनाथ यादव ब्लॉक अध्यक्ष देवकली की अध्यक्षता में ब्लॉक देवकली के ग्राम ठेहूना में ब्लॉक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक मा. विधायक अंकित भारती द्वारा किया गया जिसमें सैकड़ो महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे जो विधायक की बातों को ध्यान से सुने ,उसके पश्चात 1:00 बजे दोपहर में सैदपुर ब्लॉक के ग्राम सभा  बभनौली कला में सैदपुर ब्लॉक के पदाधिकारियों व  सहयोगियों के साथ श्री कमलेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष वहां के जनमानस के साथ बैठक किए इस बैठक में सैकड़ो लोग उपस्थित रहे, यह बैठक दलित बस्ती में आयोजित होने के कारण बैठक में उपस्थित लोगों का अपने विधायक के प्रति एक अलग से प्यार व भाईचारा दिख रहा था ,लोगों ने एक स्वर से 2027 में पीडीए कि सरकार बनाने पर जोर दिया । इस बैठक के पूर्व इसी गांव के मुख्य मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे व पानी भरे होने के कारण समस्या हो रही जनता की कठिनाइयों को देखते हुए विधायक जी ने मौके पर ही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को फोन किया, प्राप्त जानकारी के अनुसार रात में ही सड़क पर रोड़ी गिरने लगी जिससे ग्राम वासियों ने चैन की सांस ली । बैठक समाप्त होने के पश्चात जनार्दन यादव ब्लॉक अध्यक्ष सादात की मार्गदर्शन में ब्लाक सादात के समरौल गांव में बैठक आयोजित की गई जिसमें विधायक भी सम्मिलित हुए इस बैठक में सम्मिलित होने से नौजवान समाजसेवी अमन यादव एवं उनके सहयोगियों के साथ मिलकर डॉक्टर अंबेडकर की मूर्ति पर माला पहनाकर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात नौजवानों द्वारा विधायक जी को माला बनाकर पुरजोर स्वागत किया । इस बैठक में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं में भी अपने विधायक को सुनने के लिए होड़ मची हुई थी इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक श्री रामधारी राम (मास्टर साहब )ने की बैठक में अंकित भारती मुख्यतः अपने संबोधन में कहा कि हमें अनुशासित रहकर पार्टी हित में काफी परिश्रम करने, वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का कार्य करना है प्रत्येक कार्यकर्ता वह जनमानस का यह कर्तव्य है कि अपना वह अपने आसपास में सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में छुट तो नहीं गया है ,आगे इन्होंने कहा कि चुनाव के समय डॉक्टर अंबेडकर द्वारा दिया गया वोट का अधिकार ही पीडीए का हथियार है इसी हथियार से हम एकजुट होकर 2027 में  अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेंगे तभी हम  पीडीए के लोगों को हक व न्याय मिलेगा । इस बैठक में मुख्य रूप से विधायक पिता श्री ओपी भारती ,श्री गोविंद यादव महासचिव विधायक प्रतिनिधि, श्री राम गौतम राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब वाहिनी, श्री आजाद राय राष्ट्रीय सचिव मजदूर सभा ,जीवन यादव ,रामाज्ञा यादव, ओमकार राम ,उमेश यादव गायक, सहजाद हुसैन, रमेश यादव व पंकज भारती सहित दर्जनों लोग साथ में रहे । ग्राम सभा समरौल में श्री सुरेश यादव पूर्व ग्राम प्रधान मठउचौरी के साथ आए भाजपा नेता श्री जगरनाथ खरवार रिटायर आरपीएफ जवान ने मा.अंकित भारती के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सदस्यता स्वीकार किया जिसके कारण विधायक सहित सभी समाजवादियों ने इनका जोरदार स्वागत किया ।

Post a Comment

0 Comments