अनिल यादव "मैनेजमेंट गुरु " के जन्मदिन पर 501 फलदार वृक्षों का किया गया वृक्षारोपण । समाजसेवी सूबेदार मिथिलेश यादव।

 अनिल यादव "मैनेजमेंट गुरु " के जन्मदिन पर 501 फलदार वृक्षों का किया गया वृक्षारोपण । समाजसेवी सूबेदार मिथिलेश यादव।



जौनपुर । आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के चेयरमैन श्री अनिल यादव जी " मैनेजमेंट गुरु " के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जौनपुर जनपद के केराकत विधानसभा के डोभी क्षेत्र वासियों के लिए 501 फलदार वृक्ष लगाकर धरती माँ को हरा भरा और प्रदूषण मुक्त कर आने वाली पीढ़ीयों के लिए सुंदर हरियाली युक्त शुद्ध वातावरण प्रदान करने का कार्य जिले के प्रमुख समाजसेवी सूबे. मेजर मिथिलेश यादव " फौजी " के नेतृत्व में किया गया । कई प्रकार के आम , अमरूद , आंवला और बेल के कुल 501 पौधे घर घर जाकर लगाये गए । वृक्षारोपण के कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन के चेयरमैन अनिल यादव जी मैनेजमेंट गुरु के कर कमलों किया गया । उक्त अवसर पर दीपक राय साहब , बालमुकुंद राय साहब , फूलचंद यादव जी , डॉ रमेश , युवा शक्ति सुनील , आशीष यादव राहुल जी , विवेक यादव जी , समाजसेवी मिथिलेश यादव फ़ौजी , प्रमोद यादव जी , डॉ संतोष यादव जी , डॉ संजय यादव जी सहित तमाम युवा साथी उपस्थित रहे । श्री अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु ने बताया की वृक्षारोपण से हमारा वातावरण शुद्ध होगा और हमे शुद्ध हवा के साथ साथ फल भी मिलेगा आने वाली पीढ़ियों को हरी भरी धरा उपहार स्वरूप प्रदान करने के लिए हम सब संकल्पित है ।

Post a Comment

0 Comments