गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के एक और खिलाड़ी का हुवा चयन


गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के एक और खिलाड़ी का हुवा चयन :-



गैबिपुर ,खानपुर (गाजीपुर) : क्षेत्र के करमपुर निवासी आकाश कुमार का चयन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के खेल छात्रावाश में हो गया है । आकाश कुमार गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर में विगत 5 वर्षों से ताईक्वांडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थें जिस दौरान आकाश ने अकादमी से खेलते हुवे दर्जनों राज्य व राष्ट्रीय पदक जीतें। ताईक्वांडो कोच व गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर के प्रबंध निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि आकाश बचपन से ही एक अनुशाषित व अकादमी में नित अभ्यास में आने वाला खिलाड़ी रहा है । विगत राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में आकाश ने स्वर्ण पदक जीतकर सबको अपना लोहा मनवाया और इन्ही उप्लब्धधियों को देखते हुवे साई के चयनकर्ताओं ने अपने सूची में आकाश को सम्लित किया। चयनित खिलाड़ी आकाश ने इस उप्लब्धधि का पूरा श्रेय माता आशा देवी, पिता हरिश्चंद्र व चाचा जयशंकर भारती के साथ कोच अमित कुमार सिंह को दिया । आकाश के चयन से उत्साहित ग्रामवासियों ने करमपुर में ताईक्वांडो खिलाड़ी आकाश कुमार व कोच अमित कुमार सिंह को संम्मानित किया । एडवोकेट राममूरत राम ने कहा कि कोच अमित कुमार सिंह को मैं बचपन से जानता हूँ इनके पिता के संस्कार इनमें कूट कूट कर भरे हैं और आज अमित जी के संरक्षण में संचालित गैबिपुर के गौतम स्पोर्ट्स अकादमी से दर्जनों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकल रहे हैं , इस अकादमी के ताईक्वांडो और बॉक्सिंग के खिलाड़ी देस के लगभग हर साई सेंटर, आर्मी ब्वॉयज कंपनी में मिल जाएंगे । करीब 1 दर्जन खिलाड़ी तो उत्तर प्रदेश पुलिस और भारतीय थल सेना में भी भर्ती हो चुके हैं । इसी अकादमी के पंकज यादव, अभिषेक यादव, विनय कुमार, ऋषी राय, ऋषिता राय और स्वपनिल सिंह जैसे खिलाड़ियों ने देश का मान विदेशों में बढ़ाया है , वह दिन दूर नहीं जब हमारे समाज का आकाश कुमार भी देश के सान में चार चांद लगाएगा । इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के जिला सहमंत्री जयशंकर यादव, संतोष यादव, बिपूज कुशवाहा, विशाल कुमार, नन्दलाल बौद्ध, शुभाष राम दरोगा, श्याम कुमार, प्रमोद यादव, जयहिंद यादव, अशुतोस कुमार, प्रवीण राणा, सुदामा राम, डा. रामअवध प्रेमी आदि लोग उपस्थित थें ।

Post a Comment

0 Comments